हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी शहर से हटेंगी सभी रेहड़ियां, यहां बनेगी नई रेहड़ी फड़ी मार्केट - MANDI STREET VENDORS MARKET

मंडी शहर में नई रेहड़ी-फड़ी मार्केट का निर्माण किया जा रहा है. जिससे सभी रेहड़ियां मंडी बाईपास के पास ही लगाई जाएंगी.

Mandi New Rehri Fadi Market
मंडी शहर से हटाई जाएगी रेहड़ियां (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 26, 2024, 10:58 AM IST

मंडी: नगर निगम मंडी ने शहर के सौंदर्यीकरण के लिए अपने स्तर पर मुहीम शुरू कर दी है. जिसके तहत निगम द्वारा शहर की सभी रेहड़ियों को एक जगह स्थापित किया जा रहा है. दरअसल नगर निगम द्वारा मंडी बाईपास पर नई रेहड़ी-फड़ी मार्केट का निर्माण किया जा रहा है. इन दिनों इस मार्केट का कार्य युद्व स्तर पर जारी है, आने वाले समय में इसी मार्केट में शहर की सभी रेहड़ियां नजर आएंगी.

3 करोड़ की लागत से बन रही रेहड़ी-फड़ी मार्केट

नगर निगम मंडी के मेयर वीरेंद्र भट्ट ने बताया, "3 करोड़ की लागत से नई रेहड़ी-फड़ी मार्केट तैयार की जा रही है. लोकनिर्माण विभाग के द्वारा इस मार्केट का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 400 रेहड़ियों को लगाने की जगह होगी. लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्च माह तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके बाद यहां पेबर ब्लॉक बिछाई जाएगी व शौचालयों की भी निर्माण किया जाएगा."

अभी नहीं मिलेगी रेहड़ी फड़ी धारकों को जगह

मेयर वीरेंद्र भट्ट ने बताया कि रेहड़ी-फड़ी मार्केट को ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए रेहड़ी फड़ी धारक यूनिफॉर्म मार्केट साइज शेड का निमार्ण भी कर सकते है. साथ ही उन्होंने साफ किया कि इस मार्केट में नए रेहड़ी फड़ी धारकों को फिलहाल जगह नहीं दी जाएगी. आने वाले समय में मार्केट के विस्तारीकरण की आवश्यकता होगी तो सुंदरनगर की ओर इस मार्केट का विस्तार किया जाएगा.

मंडी बाईपास के पास रेहड़ी-फड़ी मार्केट का निर्माण (ETV Bharat)

मंडी शहर में 300 रेहड़ियां रजिस्टर

बता दें कि इस समय नगर निगम के पास 300 के करीब पंजीकृत रेहड़ियों की संख्या है, जो शहर के विभिन्न हिस्सों में लगाई जा रही हैं. नई रेहड़ी फड़ी मार्केट बनने के बाद शहर की यह रेहड़ियां मंडी बाईपास पर ही नजर आएंगी. जिससे अन्य स्थानों पर पड़ने वाला रेहड़ियों का बोझ भी कम होगा. ये शहर के सौंदर्यीकरण के लिए बेहतरीन कदम साबित होगा.

ये भी पढ़ें:शिमला लोअर से मिडिल बाजार तक अब नहीं चढ़नी पड़ेंगी 90 सीढ़ियां, इस दिन से शुरू होगी लिफ्ट

ये भी पढ़ें: सलापड़-तत्तापानी सड़क निर्माण कार्य की धीमी गति पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, PWD से दो दिनों में मांगी निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदारों की सूची

ABOUT THE AUTHOR

...view details