कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के एसडीएम विकास शुक्ला का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ युवकों द्वारा उनकी गाड़ी को रोका गया है और युवक उन पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगा रहे हैं. युवक कह रहे हैं कि एसडीएम कुल्लू ने शराब पीकर कुछ गाड़ियों का नुकसान किया है और उनसे नुकसान का मुआवजा मांग रहे हैं. वायरल वीडियो में एसडीएम कुल्लू अपनी गाड़ी में बैठे हुए हैं और कुछ युवक उनकी गाड़ी से चाबी निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान एसडीएम भी युवकों का फोन छीनते हुए नजर आए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. जहां सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी जा रही है.
क्या कहना है एसडीएस कुल्लू का ?
वहीं, इस सारे प्रकरण पर एसडीएम कुल्लू का बयान भी सामने आया है. एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा, "ये वीडियो कुछ दिन पुराना है. जब हमने कसोल से अवैध कब्जे हटाए. वहां कुछ लोग झगड़े भी थे, हमने उन्हें समझाने की कोशिश की थी. बाद में उन्हीं में से कुछ लोगों ने रास्ते में घात लगाकर हमारे साथ बदतमीजी की. इसमें हमने कहा भी कि अवैध कब्जा मामले में हम आपकी कोई मदद नहीं कर सकते, हमें भी ये मजबूरन हटानी पड़ी. हमने किसी के साथ कोई बदतमीजी नहीं की, न ही किसी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया. वीडियो में भी देख सकते हैं कि वहां कोई गाड़ी नहीं है. अगर ऐसा कुछ हुआ होता तो हम जरूर नुकसान की भरपाई करते, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. न ही कोई पुलिस रिपोर्ट है और न ही हमसे कोई मुआवजा मांगा गया है. वहां पर जितने भी लोग थे, वो प्लाटेंड थे. उनकी पहचान कर ली गई है और हमने पुलिस में रिपोर्ट कर दी है. जल्दी वो सामने आएंगे."
एसडीएम कुल्लू के आरोप
एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा, "मामले में जो भी प्लाटेंड लोग वहां थे, उन्हें प्रशासन की छवि को खराब करने के लिए जानबूझकर ऐसा काम किया. इस एक मिनट की वीडियो से पहले हमारे साथ गाली-गलौच की गई. हमें जानबूझ कर उकसाया गया कि हम उनके खिलाफ कुछ गलत कमेंट करें, ताकि वहां पर लड़ाई-झगड़ा हो. उन्होंने जानबूझकर गाड़ी रोकी, तोड़फोड़ और बदमाशी करने की कोशिश की और हमें डिफेम करने की कोशिश की, क्योंकि कुछ अराजक तत्वों के अवैध कब्जे वहां से हटाए गए. जबकि पूरा कसोल बाजार और रेस्टोरेंट वाले खुश है कि कसोल में अवैध कब्जा हटाने से स्पेस मिला है. जिससे यहां टूरिज्म एक्टिविटी भी बढ़ी है."