मुंगेर: बिहार के मुंगेर में एक महिला के साथ उसके घर में घुस कर उसके साथ मारपीट की गई. घटना के बाद घर से निकलते समय अपराधियों द्वारा फायरिंग भी की गई. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान की घटना है. बताया जाता है कि जमीन पर कब्जा करने को लेकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. महिला ने थाने में आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध करवाई की मांग की है.
"महिला के साथ मारपीट और सारेआम फायरिंग का वीडियो सामने आया है. जिसमें मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी करने के लिए थाना को निर्देश दे दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- सैयद इमरान मसूद, एसपी, मुंगेर
वीडियो वायरल होने पर पुलिस अलर्टः पूरा घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार 4 से 5 की संख्या में रहे अपराधियों के द्वारा महिला के साथ मारपीट की गयी और फिर सरेआम फायरिंग भी की गयी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो की तहकीकात की गयी तो वह मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना क्षेत्र का निकला.