बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले मुंगेर पुलिस ने 2 मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, मकान मालिक समेत 3 गिरफ्तार - Busted Mini Gun Factory - BUSTED MINI GUN FACTORY

Gun Factory In Munger: आगामी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मुंगेर लोकसभा सीट के लिए 13 मई को मतदान होगा. उससे पहले मुंगेर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने इस बार दो मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन करते हुए मकान मालिक समेत तीन को गिरफ्तार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मुंगेर में गन फैक्ट्री
मुंगेर में गन फैक्ट्री (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 9:53 AM IST

मुंगेर:बिहार के मुंगेर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला के सफियाबाद थाना क्षेत्र के पड़हम गांव में पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के अधार पर एक मकान में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. जहां से पुलिस ने 4 अर्धनिर्मित पिस्टल, 8 कारतूस, मैगजीन और हथियार बनाने के ढेरों उपकरण को बरामद करते हुए मकान मालिक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

2 हाजार में मिनी गन फैक्ट्री के लिए दिया मकान: मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गिरफ्तार मकान मालिक मोहम्मद तारिक अनवर उर्फ सब्बु से पूछताछ की गई है. इस क्रम में उसने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मोहम्मद महताब और बनौधा गांव निवासी मोहम्मद बदरूद्दीन उर्फ मन्नु ने एक महीने पहले उससे मकान हथियार बनाने के लिए किराये पर मांगा था. बातचीत के दौरान तय हुआ कि प्रति पिस्टल दो हजार रुपये मकान मालिक को किराए के रूप में दिया जायेगा. वहीं हथियार फिनिसिंग से पहले ही पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर दिया.

हथियार के डीलर ने दिया ऑडर: एसपी ने बताया कि मोहम्मद महताब और मोहम्मद बदरूद्दीन को अवैध हथियार के एक डीलर ने चार हथियारों की आपूर्ति करने के लिए आर्डर दिया था. पुलिस छापेमारी से बचने के लिए इन दोनों ने अपने घर से 20 किलोमीटर दूर सफियासराय थाना क्षेत्र के पड़हम में किराए पर मकान लिया. जहां से हथियार बनाने का काम शुरू किया लेकिन पुलिस गन फैक्ट्री का उद्भेदन करने में सफल रही.

"गिरफ्तार हथियार निर्माता ने हथियार कारोबारी का भी नाम बताया है, जिसने उसे चार पिस्टल आपूर्ति करने का आर्डर दिया था. पुलिस उस शख्स की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हथियार तस्कर पूर्व में भी हथियार निर्माण मामले में जेल जा चुका है. जेल से निकलने के बाद फिर से हथियार बनाने के कारोबार में जुट गया था."-सैयद इमरान मसूद, एसपी, मुंगेर

पढ़ें-STF ने किया मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, कई अर्ध निर्मित हथियार बरामद, एक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details