मुंगेर:बिहार के मुंगेर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला के सफियाबाद थाना क्षेत्र के पड़हम गांव में पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के अधार पर एक मकान में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. जहां से पुलिस ने 4 अर्धनिर्मित पिस्टल, 8 कारतूस, मैगजीन और हथियार बनाने के ढेरों उपकरण को बरामद करते हुए मकान मालिक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
2 हाजार में मिनी गन फैक्ट्री के लिए दिया मकान: मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गिरफ्तार मकान मालिक मोहम्मद तारिक अनवर उर्फ सब्बु से पूछताछ की गई है. इस क्रम में उसने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मोहम्मद महताब और बनौधा गांव निवासी मोहम्मद बदरूद्दीन उर्फ मन्नु ने एक महीने पहले उससे मकान हथियार बनाने के लिए किराये पर मांगा था. बातचीत के दौरान तय हुआ कि प्रति पिस्टल दो हजार रुपये मकान मालिक को किराए के रूप में दिया जायेगा. वहीं हथियार फिनिसिंग से पहले ही पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर दिया.