पटनाः बिहार में विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर सियासत होते रही है. विपक्ष में रहनेवाले सभी नेता इस मुद्दे पर अपनी राजनीति चमकाते रहे हैं. नीतीश कुमार जब महागठबंधन की सरकार चला रहे थे तब वो भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते थे. विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने इस मुद्दे पर उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार आने पर विशेष राज्य के दर्जे की मांग से जुड़े प्रश्न पर नीतीश कुमार को घेरा.
"यह (विशेष राज्य दर्जे) पुरानी मांग है. यह आम लोगों की ही मांग नहीं है, यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी मांग थी, अब अलग बात है कि सरकार में आने के बाद वे चुप हैं."- मुकेश सहनी, सुप्रीमो, विकासशील इंसान पार्टी
बिहार-झारखंड में जीत का दावाः बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इसके अलावा झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहा है. विकासशील इंसान पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी वहां चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. मुकेश सहनी ने दावा किया कि झारखंड में इंडिया गठबन्धन की सरकार बन रही है. बिहार उप चुनाव में भी सभी सीटों पर महागठबन्धन की जीत का दावा किया.