बक्सर:विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी इन दिनों एनडीए नेताओं पर हमलावर हैं. इस बार उन्होंने उम्र को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बक्सर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वीआईपी चीफ ने कहा कि सीएम के रिटायरमेंट का समय कब का बीत गया है लेकिन जबरदस्ती कुर्सी पर बैठे हैं.
नीतीश पर सहनी का तंज: मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि 75 साल के दूल्हे को अब बिहार के लोग स्वीकार नही करेंगे. इसी वजह से नीतीश कुमार वैसे लोगो का भी पैर छू रहे हैं, जो कभी सीएम की कुर्सी के पीछे खड़े होकर अपनी फोटो खिंचवाते थे. उम्र में बड़े लोगो का पैर छूना हमारा संस्कार है लेकिन नरेंद्र मोदी का पैर छूकर नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने की जुगाड़ कर रहे है. शायद सीएम भूल रहे हैं कि इंडिया गठबंधन के पास यंग दूल्हा है और उसकी अगुआई में सरकार बनने जा रही है.
"नीतीश जी की उम्र हो चुकी है. उनके रिटायरमेंट का समय कब का बीत गया है लेकिन जबरदस्ती कुर्सी पर बैठे हैं और उम्मीद करते हैं कि पैर-वैर पकड़कर फिर बैठे रहें. वो लोभ-लालच में ऐसा करते हैं लेकिन हमलोगों को शर्म आती है. देखिये 75 साल के दूल्हे को कोई एक्सेप्ट नहीं करेगा बिहार में, ठीक है."- मुकेश सहनी, अध्यक्ष, विकासशील इंसान पार्टी
नफरत की राजनीति करती है बीजेपी: पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने रांची को कराची बनने के दावे वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए, क्योंकि जब उनका ही मंत्री ये कहता है कि रांची को करांची बनाने की कोशिश हो रही है तो उनको शर्म आनी चाहिए. वीआईपी चीफ ने कहा कि 1998 से 2024 तक बीच के 10 साल को छोड़कर देश में बीजेपी की ही सरकार रही है. इसके बावजूद कैसे झारखंड या किसी भी राज्य में घुसपैठिये घुस रहे हैं?