बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुमन कुमार महासेठ होंगे झंझारपुर से VIP कैंडिडेट, मुकेश सहनी ने सौंपा सिंबल - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Jhanjharpur Lok Sabha Seat: वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने झंझारपुर से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. सुमन कुमार को मैदान में उतारा गया है. उनका सामना जेडीयू के मौजूदा सांसद रामप्रीत मंडल से होगा.

झंझारपुर से सुमन कुमार प्रत्याशी
झंझारपुर से सुमन कुमार प्रत्याशी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 15, 2024, 8:45 AM IST

Updated : Apr 15, 2024, 9:08 AM IST

पटना: महागठबंधन में सीट शेयरिंग के तहत विकासशील इंसान पार्टीको 3 सीटें मिली हैं. जिसमें से एक सीट पर कैंडिडेट के नाम का ऐलान हो गया है. रविवार को मुकेश सहनी ने सुमन कुमार को वीआईपी का सिंबल थमा दिया है. हालांकि पहले आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव के नाम की चर्चा थी. वहीं बाकी की दोनों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हो पाई है.

कौन हैं सुमन कुमार?: सुमन कुमार उर्फ सुमन कुमार महासेठ विकासशील इंसान पार्टी से पिछले कई सालों से जुड़े रहे हैं. वह साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी मधुबनी सीट से वीआईपी के प्रत्याशी थे. हालांकि उनको आरजेडी कैंडिडेट समीर कुमार महासेठ से हाथों शिकस्त मिली थी.

सुमन कुमार महासेठ

बाकी दोनों सीटों पर जल्द उम्मीदवारों का ऐलान:वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि जल्द ही बाकी दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. आरजेडी ने सीट बंटवारे के तहत वीआईपी को अपने कोटे से झंझारपुर के अलावे मोतिहारी और गोपालगंज (सुरक्षित) सीट दी है.

रामप्रीत मंडल से होगा मुकाबला:झंझारपुर लोकसभा सीट से अभी जेडीयू के रामप्रीत मंडल सांसद हैं. इस बार भी उनको टिकट मिला है. 2019 में उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार गुलाब यादव को 3 लाख 23 हजार मतों से पराजित किया था. चर्चा थी कि मुकेश सहनी इस बार भी गुलाब यादव को अपनी पार्टी से टिकट दे सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब रामप्रीत मंडल के सामने सुमन कुमार महासेठ होंगे. ऐसे में देखना होगा कि क्या गुलाब यादव निर्दलीय मैदान में उतरते हैं या नहीं?

Last Updated : Apr 15, 2024, 9:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details