पटना:वीआईपी पार्टीके संरक्षक मुकेश सहनी ने नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि नरेंद्र मोदी तानाशाह की तरह देश में शासन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र नहीं बल्कि राजतंत्र लग रहा है. अब यही कारण है कि दो-दो मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए केंद्र में बैठी हुई सरकार ने जेल में डालने का काम किया है.
'वीआईपी को खत्म करने की हो रही थी कोशिश': मुकेश सहनी ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग हमारी पार्टी को कम करना चाहते थे लेकिन हम लोगों ने मेहनत करके पार्टी को बचाया है. हमारी पार्टी का चुनाव चिह्न बदल दिया गया है. किसी और पार्टी को दे दिया गया है. यह सब कुछ भाजपा की साजिश है. आपको बता दें कि मुकेश सहनी की पार्टी को लेडीज पर्स चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. बिहार में हमारी पार्टी को तीन सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करना है और उसको लेकर हम लोग आज बैठक करेंगे. एक-दो दिन में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हम कर देंगे.
'भाजपा ने वादाखिलाफी की': शुक्रवार को मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल हो गए हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम लगातार निषाद आरक्षण की मांग बिहार में करते रहे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग हमारी मांगों को स्वीकार नहीं किया. पहले तो बहुत बार आश्वासन दिया कि बिहार में भी निषाद जाति के लोगों को आरक्षण दिया जाएगा. लेकिन भाजपा के लोगों ने वादाखिलाफी की.
"बीजेपी की वादाखिलाफी के कारण हम आज महागठबंधन में चले गए हैं. बंगाल और दिल्ली में निषाद जाति के लोगों को आरक्षण दिया गया है तो फिर बिहार में क्यों नहीं मिल सकता है? हम अपने मुद्दे पर काम कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि जिस दल के साथ हम गए हैं वह बिहार में निषाद जाति के लोगों को आरक्षण दिलवाने का काम करेंगे."- मुकेश सहनी, प्रमुख, वीआईपी पार्टी