बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'927 पार्टियों की तरह VIP को भी खत्म करना चाहते थे पीएम मोदी, हमारा चुनाव चिह्न भी लेडीज पर्स कर दिया' - Mukesh Sahani on pm modi

Mukesh Sahani On PM Modi: मुकेश सहनी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश की 927 पार्टी को समाप्त कर दिया और उनकी कोशिश थी कि हमारी पार्टी भी खत्म हो जाए. लेकिन हम लोगों ने मेहनत करके पार्टी को बचाया है. हमारी पार्टी का चुनाव चिह्न बदल दिया गया है, किसी और पार्टी को दे दिया गया है. वीआईपी को लेडीज पर्स चुनाव चिह्न साजिश के तहत दिया गया है.साथ ही सहनी ने पीएम मोदी को तानाशाह करार दिया है.

'927 पार्टियों की तरह VIP को भी खत्म करना चाहते थे पीएम मोदी, हमारा चुनाव चिन्ह भी लेडीज पर्स कर दिया'
'927 पार्टियों की तरह VIP को भी खत्म करना चाहते थे पीएम मोदी, हमारा चुनाव चिन्ह भी लेडीज पर्स कर दिया'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 6, 2024, 3:35 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 3:57 PM IST

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी

पटना:वीआईपी पार्टीके संरक्षक मुकेश सहनी ने नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि नरेंद्र मोदी तानाशाह की तरह देश में शासन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र नहीं बल्कि राजतंत्र लग रहा है. अब यही कारण है कि दो-दो मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए केंद्र में बैठी हुई सरकार ने जेल में डालने का काम किया है.

'वीआईपी को खत्म करने की हो रही थी कोशिश': मुकेश सहनी ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग हमारी पार्टी को कम करना चाहते थे लेकिन हम लोगों ने मेहनत करके पार्टी को बचाया है. हमारी पार्टी का चुनाव चिह्न बदल दिया गया है. किसी और पार्टी को दे दिया गया है. यह सब कुछ भाजपा की साजिश है. आपको बता दें कि मुकेश सहनी की पार्टी को लेडीज पर्स चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. बिहार में हमारी पार्टी को तीन सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करना है और उसको लेकर हम लोग आज बैठक करेंगे. एक-दो दिन में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हम कर देंगे.

ईटीवी भारत GFX

'भाजपा ने वादाखिलाफी की': शुक्रवार को मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल हो गए हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम लगातार निषाद आरक्षण की मांग बिहार में करते रहे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग हमारी मांगों को स्वीकार नहीं किया. पहले तो बहुत बार आश्वासन दिया कि बिहार में भी निषाद जाति के लोगों को आरक्षण दिया जाएगा. लेकिन भाजपा के लोगों ने वादाखिलाफी की.

"बीजेपी की वादाखिलाफी के कारण हम आज महागठबंधन में चले गए हैं. बंगाल और दिल्ली में निषाद जाति के लोगों को आरक्षण दिया गया है तो फिर बिहार में क्यों नहीं मिल सकता है? हम अपने मुद्दे पर काम कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि जिस दल के साथ हम गए हैं वह बिहार में निषाद जाति के लोगों को आरक्षण दिलवाने का काम करेंगे."- मुकेश सहनी, प्रमुख, वीआईपी पार्टी

हिंदू और सनातन धर्म को लेकर निशाना:उन्होंने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार कहती है कि हिंदू और सनातन धर्म की रक्षा कर रहे हैं जबकि जब इलेक्टोरल बांड का मामला सामने आया तो पता चला कि गौ मांस के व्यापार करने वाले लोग से भी भारतीय जनता पार्टी ने चंदा लिया है. आप समझ लीजिए किस तरह भाजपा के लोग सनातन की रक्षा करने की बात करते हैं.

ये भी पढ़ें :-

'जब 2 से 3 प्रतिशत वोट वाला CM बन सकता है, तो 10 प्रतिशत वाला निषाद क्यों नहीं', मुकेश सहनी ने भरी हुंकार

'आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं, गठबंधन नहीं हो तो वोट और दिल्ली की सरकार नहीं', कैमूर में गरजे मुकेश सहनी

Last Updated : Apr 6, 2024, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details