सहरसा: बिहार के युवा कौन बनेगा करोड़पति में अपने टैलेंट का जलवा दिखाते आए हैं. इसी कड़ी में सहरसा के नवहट्टा प्रखण्ड के मुरादपुर गांव की बेटी अपूर्वा चौधरी ने केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर राज्य सहित जिले का मान बढ़ाया है. अपूर्वा चौधरी की इस सफलता से उनके गांव, ननिहाल सहित सभी जिलावासी बेहद खुश हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपूर्वा बचपन से ही पढ़ने में काफी मेधावी थी.
अपूर्वा ने हॉट सीट पर बनाई जगह: अपूर्वा बीआईटी मिश्रा से एमबीए करने के बाद एचआर कंपनी में कार्यरत थी. नौकरी करते हुए उनकी शादी बैंक अधिकारी रोमित चौधरी के साथ हुई थी. फिलहाल वह अपने पति के साथ चेन्नई में रह रही हैं. अपूर्वा पिछले साल केबीसी में आई लेकिन हॉट सीट पर नहीं बैठ सकी. हालांकि इसबार अपूर्वा ने केबीसी के हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई और कई सावालों का जबाब देकर एक अच्छी खासी रकम हासिल की है.
फिर से हासिल की थी लाइफलाइन: अपूर्वा ने 320000 रुपये के सुपर सवाल का सही उत्तर देकर सभी को खुश कर दिया था. इस सवाल में उन्होंने वॉलीबॉल को मूल रूप से 'मिंटोनेट' नामक खेल के रूप में पहचाना था. उनके गेमप्ले ने उन्हें सुपर सैंडूक राउंड में 60000 रुपये जीतने और ऑडियंस पोल लाइफलाइन को सफलतापूर्वक पुनर्जीवित करने में मदद की थी.
इस सवाल पर खत्म हुआ गेम: अपूर्वा का सफर रियासतों को भारत में एकीकृत करने के लिए गठित राज्यों के मंत्रालय के सचिव पर 640000 रुपये के सवाल पर समाप्त हुआ. डबल डिप का उपयोग करने के बावजूद, उनके दोनों उत्तर गलत थे. सही उत्तर वीपी मेनन था. जिसके बाद वो 320000 रुपये लेकर घर चली गईं. बता दें कि नवहट्टा मुरादपुर निवासी अजय कुमार झा और सेवानिवृत्त प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी नीलम कुमारी की छोटी बेटी अपूर्वा के सफलता पर स्वजनों सहित पूरे गांव और जिले में खुशी व्याप्त है.
पढ़ें-KBC की हॉट सीट पर टोटो ड्राइवर बन गया लखपति! अमिताभ बच्चन के हैं सबसे बड़े फैन - Bihar KBC Winner