दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एमएससी फोरेंसिक साइंस के विद्यार्थी कर सकेंगे पुलिस स्टेशन के माध्यम से अपराध स्थल का दौरा - DU Academic Council Meeting - DU ACADEMIC COUNCIL MEETING

DU Academic Council: डीयू की अकादमिक परिषद की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें कई चीजों को लेकर चर्चा की गई. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

दिल्ली विश्वविद्यालय अकादमिक परिषद
दिल्ली विश्वविद्यालय अकादमिक परिषद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 12, 2024, 10:56 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की अकादमिक परिषद की 1018 वीं बैठक कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. बैठक में एमएससी फोरेंसिक साइंस के चौथे सेमेस्टर की पाठ्यक्रम सामग्री में परिवर्तन के संबंध में मानव विज्ञान विभाग की सिफारिशों को अकादमिक परिषद द्वारा स्वीकार किया गया. इसके तहत अपराध स्थल/न्यायालय कक्ष/एफएसएल/(यूपीसी-221511403) का दौरा के स्थान पर अब पुलिस स्टेशन के माध्यम से अपराध स्थल का दौरा (यूपीसी-221511403) को पाठ्यक्रम सामग्री में शामिल किया जाएगा.

इससे अब एमएससी फोरेंसिक साइंस के विद्यार्थी, पुलिस स्टेशन के माध्यम से अपराध स्थल का दौरा कर सकेंगे. प्रोजेक्ट रिपोर्ट (UPC221511402) के स्थान पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट ऑन कोर्ट रूम एंड केस एथनोग्राफी (UPC-221511402) शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही ट्रेनिंग (UPC-221511404) के स्थान पर ट्रेनिंग इन फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्रीज़ (UPC-221511404) पाठ्यक्रम शामिल किया जाएगा.

बैठक की शुरुआत में कुलपति ने विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की. बैठक के दौरान एजेंडे पर चर्चा से पहले जीरो आवर के दौरान परिषद के सदस्यों ने अनेकों मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और अपने-अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत दिए. जीरो आवर के दौरान एक सदस्य द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर चेयर पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कुलपति की ओर से बताया गया कि यूजीसी को चेयर के लिए प्रपोजल भेजा गया है, वहां से अनुमति मिलते ही डॉ. बीआर अंबेडकर चेयर स्थापित कर दी जाएगी.

यूजी लेवल पर पढ़ाई जाएगी रूसी भाषा: प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि डीयू में पहली बार यूजी लेवल पर रूसी प्रोग्राम शामिल किया गया है. अकादमिक परिषद की बैठक के दौरान यूजीसीएफ 2022 के आधार पर कला संकाय के स्लावोनिक और फिनो-उग्रियन अध्ययन विभाग के तहत बीए (ऑनर्स) में रूसी प्रोग्राम को भी मंजूरी प्रदान की गई.

कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि डीयू में पहली बार यूजी लेवल पर रूसी प्रोग्राम शामिल किया गया है. इससे पहले पीजी में यह पढ़ाया जाता था. एसी की बैठक के दौरान इस संबंध में कला संकाय द्वारा की गई सिफारिशों को मामूली संशोधनों के साथ स्वीकार करते हुए कोर्स पाठ्यक्रम को पारित कर दिया गया. इस प्रोग्राम को शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से लागू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-डीयू की 6 साल पहले की डिग्री और मार्कशीट करेक्शन पर अब देनी होगी फीस, डीयू अकादमिक परिषद की बैठक में लगेगी मुहर

31 जुलाई तक जारी हो सकते हैं भर्ती विज्ञापन: दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित 12 कॉलेजों में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पर कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि सभी कॉलेजों को 31 जुलाई 2024 तक रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करने के बारे में कहा जाएगा. अकादमिक परिषद से आए एक सुझाव पर संज्ञान लेते हुए कुलपति ने दिल्ली विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों की वरीयता को लेकर गठित कमेटी में अकादमिक परिषद से 3 सदस्य नामांकित करने को भी मंजूरी प्रदान की.

यह भी पढ़ें-डीयू अकादमिक काउंसिल की बैठक में रखी जाए प्रोफेसर काले कमेटी की रिपोर्ट: प्रो. सुमन

ABOUT THE AUTHOR

...view details