नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड सहित शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इसके चलते लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी पर भी काफी असर पड़ रहा है. इसके अलावा विमानों और ट्रेनों के संचालन पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है. आलम यह है कि शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर 400 से भी अधिक उड़ानें प्रभावित रहीं. वहीं दर्जनों ट्रेनें भी प्रभावित रहीं.
शनिवार सुबह का तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं 9 जनवरी तक तापमान 7 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट के पास सुबह के समय विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई. नेहरू पार्क, सरोजिनी नगर सहित अन्य क्षेत्रों में भी घना कोहरा देखा गया.
#WATCH | Delhi | A dense layer of fog blankets the national capital as a cold wave grips the city.
— ANI (@ANI) January 4, 2025
(Visuals from Nehru Park) pic.twitter.com/hPORfgVMVx
एक्यूआई में बढ़त: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शनिवार सुबह 7:15 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 383 दर्ज किया गया, जो कि शुक्रवार के मुकाबले अधिक है. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 320, गुरुग्राम में 255, गाजियाबाद में 323, ग्रेटर नोएडा में 340 और नोएडा में एक्यूआई 387 दर्ज किया गया.
#WATCH | Visibility reduced to zero in parts of the national capital as a blanket of dense fog covers Delhi.
— ANI (@ANI) January 4, 2025
Visuals from near the IGI airport pic.twitter.com/rpQmBlMHRJ
#WATCH | Delhi | Visibility in the national capital is affected as a layer of dense fog engulfs the city
— ANI (@ANI) January 4, 2025
Visuals from Sarojini Nagar pic.twitter.com/EtzWu2fOBZ
इन इलाकों का एक्यूआई 400 पार: दिल्ली के इलाकों की बात करें तो आनंद विहार में 474, अशोक विहार में 416, मथुरा रोड में 412, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 431, आईटीओ में 402, जहांगीरपुरी में 417, मंदिर मार्ग में 417, नेहरू नगर में 445, ओखला फेज 2 में 452, पटपड़गंज में 445, पंजाबी बाग में 426, आरके पुरम में 418, सिरी फोर्ट इलाके में 433, विवेक विहार में 464 और वजीरपुर में एक्यूआई 433 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-
नोएडा में 8वीं तक के सभी स्कूल बंद, DM ने कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते लिया फैसला
कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा पूरा उत्तर भारत, बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, जानें देशभर के मौसम का हाल