गिरिडीह: बहुद्देश्यीय कार्यकर्ता (MPW Protested: स्थायी समायोजन की मांग को लेकर एमपीडब्ल्यू ने रांची में स्वास्थ्य निदेशालय का किया घेराव, विभाग को 20 दिनों का दिया अल्टीमेटम) ने आंदोलन छेड़ रखा है. आंदोलन के तहत कार्यकर्त्ताओं ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया. जिले के सभी प्रखंड में यह आंदोलन देखा गया. स्वास्थ्य विभाग के ये कार्यकर्त्ता स्थायी समायोजन की मांग कर रहे हैं. जिले के बेंगाबाद में भी कार्यकर्ताओं ने काला बिल्ला लगाया. एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे लोग वर्ष 2008 से लगातार सेवा दे रहे हैं.
बहुद्देश्यीय कार्यकर्ता को परिवार की चिंता
स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्य को ये लोग करते हैं. ईमानदारी से सेवा देने के बाद भी इनकी मांगों को पूरा नहीं किया का रहा है. जब भी वे स्थायी समायोजन को लेकर आंदोलन करते हैं तो सिर्फ सांत्वना मिलता है. इनका कहना है कि पूरी जवानी इन लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को दे दी लेकिन इनके परिवार के भविष्य को लेकर स्वास्थ्य महकमा चिंतित नहीं है.
आंदोलन तेज करने की चेतावनी
इनका कहना है कि स्थायी समायोजन की मांग को लेकर इनका आंदोलन फिर से आरम्भ हुआ है. आंदोलन की शुरुआत काला बिल्ला लगाकर की गई है. काला बिल्ला लगाने के बाद भी उनकी मांग के प्रति विभाग गंभीर नहीं होता है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को उनकी मांगों की तरफ गंभीरता से विचार करना चाहिए. बेंगाबाद में मुख्य रूप से संतु साव, अखिलेश कुमार, प्रभात कुमार रंजन, अशोक कुमार कंधवे, संजय वर्मा, सजल कुमार तिवारी शामिल थे.