भोपाल: मध्यप्रदेश में बीते एक सप्ताह से तेज ठंड का दौर जारी है. 4 से 5 दिनों से प्रदेशभर में शीत लहर भी चल रही है. रविवार रात प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री या उससे नीचे आ गया है. प्रदेश के 5 शहरों की बात करें तो पचमढ़ी में 1.9 डिग्री, भोपाल में 3.3 डिग्री, मंडला में 3 डिग्री, उमरिया 3.3 डिग्री और राजगढ़ का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. आज सोमवार को भी मौसम विभाग ने 37 जिलों में कोल्ड डे या कोल्ड वेव का आरेंज अलर्ट जारी किया है.
इसलिए मौसम में आ रही ठंडक
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि, ''वर्तमान में राजस्थान के ऊपर एक चक्रवात सक्रिय है. जबकि पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से में एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती घेरे के रुप में सक्रिय है. वहीं पूर्वोत्तर भारत में जेट स्ट्रीम भी लगातर सक्रिय है. जिससे अगले 48 घंटे तक उत्तरी हवाओं की गति तेज बनी रहेगी. जो पहाड़ी क्षेत्रों से निरंतर ठंड लेकर आएगीं. हालांकि 72 घंटों बाद इसमें थोड़ा कमी आएगी. हवाओं की दिशा बदलने के कारण थोड़ा तापमान में राहत देखने को मिलेगी.''
मध्यप्रदेश में अगले 48 घंटे पड़ेगी भारी ठंड (ETV Bharat) 19 दिसंबर के बाद मिल सकती है राहत
वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि, ''प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को कोल्ड डे या कोल्ड वेव की स्थिति बन सकती है. हालांकि 17 दिसंबर के बाद से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंड से थोड़ी राहत मिल जाएगी. फिर भी भोपाल, जबलपुर और शहडोल इन तीन संभागों में यलो अलर्ट कोल्ड डे या कोल्ड वेव की वजह से जारी रहेगा.'' डॉ. सिंह ने बताया कि, ''17 दिसंबर से प्रदेश की हवाएं पूर्वी और 19 दिसंबर से दक्षिण हो जाएंगी. जिससे न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. लेकिन अगले 24 से 38 घंटे में तेज पड़ने की संभावना है.''
आज इन जिलों में कोल्ड डे या कोल्डे वेव का अलर्ट
शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, रायसेन, उमरिया, शहडोल, अनुपपुर और मंडला में आरेंज और यलो अलर्ट है. मौसम विभाग ने यहां बर्फ जमने और पाला पड़ने की संभावना जताई है. वहीं, भोपाल और जबलपुर में शीत लहर का यलो अलर्ट है. इसके साथ ही नीमच, मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, छतरपुर, पन्ना, सतना, सिंगरौली, कटनी, डिंडौरी, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, हरदा और नरसिंहपुर में कोल्ड डे या कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहेगी. इन जगहों पर यलो अलर्ट जारी किया गया है.