मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में 20 मई से फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में हीटवेव के साथ बारिश का अलर्ट - MP Weather Update - MP WEATHER UPDATE

एमपी में 20 मई से एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है. कई जिलों में फिर से हीटवेव चलने के आसार हैं. मौसम विज्ञानियों के अनुसार सोमवार से सिस्टम कमजोर होने की संभावना है. इसके चलते कुछ जिलों में गर्मी बढ़ेगी तो कुछ जिलों में बारिश भी होगी.

MP WEATHER UPDATE
20 मई से एमपी में बदलेगा मौसम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 10:37 PM IST

भोपाल। राजधानी समेत पूरे एमपी में गर्मी कहर बरपाने लगी है. सबसे अधिक गर्मी ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में पड़ रही है. शनिवार को दतिया में पारा 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था. रविवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में हीटवेव चलने की जानकारी है. वहीं भोपाल समेत एक दर्जन जिलों में बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है.

कई जिलों में चली हीटवेव

एमपी में शनिवार को सबसे अधिक गर्म दतिया रहा, यहां 47.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं रविवार को अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, हरदा, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में हीट वेव चली. भोपाल समेत छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनुपपुर में तेज हवा के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

गर्मी के साथ हो रही बारिश

मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि"वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान और उससे लगे अफगानिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है. उत्तर- पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है. उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. इस चक्रवात से लेकर मध्य महाराष्ट्र तक एक द्रोणिका बनी हुई है. जो पश्चिमी एमपी से होकर गुजर रही है. इसलिए यहां गर्मी के साथ बारिश भी हो रही है."

ग्वालियर-चंबल संभाग में बढ़ी गर्मी

मौसम विज्ञानी दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि "वर्तमान में हवा का रुख भी दक्षिणी एवं दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है. हवाओं के साथ नमी आने के कारण पूर्वी एवं दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश के शहरों में आंशिक बादल बने रहने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना भी बनी हुई है, लेकिन उत्तरी मध्य प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है. इसलिए ग्वालियर-चंबल एवं सागर संभाग के जिलों कहीं-कहीं लू भी चलने लगी है. रविवार से गर्मी के तेवर और तीखे रहेंगे."

ये भी पढ़ें:

खूब तपेगा सूरज! आजादी के बाद MP के सबसे गर्म शहर का रिकॉर्ड बनाएगा दतिया-भिंड, 48 डिग्री के पार जा सकता है तापमान

सावधान, भीषण गर्मी के बीच इस दिन हीट वेव की होने जा रही है एंट्री , हो जाइये तैयार

20 मई से बदलेगा मौसम

मौसम विज्ञानियों के अनुसार 20 मई से सिस्टम कमजोर होने की संभावना है. ऐसे में बारिश का असर कम होगा. ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, निवाड़ी, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में हीटवेव यानी का अलर्ट है. वहीं छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details