मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मार्च में मई जैसी गर्मी, पश्चिमी मध्यप्रदेश में दो दिन बाद पारा 40 पार करेगा - mp weather update - MP WEATHER UPDATE

दुनियाभर में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के कारण तापमान लगातार बढ़ रहा है. सामान्य तौर पर मार्च में 35 से 36 डिग्री रहने वाला तापमान अब 39 से 40 डिग्री तक पहुंच रहा है. मौसम विभाग की माने तो इस वर्ष जून में अधिकतम तापमान 43 से 43 डिग्री तक जा सकता है.

MP WEATHER UPDATE
मालवा में जून में पारा 43 पार करेगी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 5:08 PM IST

पश्चिमी मध्यप्रदेश में दो दिन बाद पारा 40 पार करेगा

इंदौर।मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही तापमान लगातार बढ़ रहा है. इंदौर में दिन का तापमान 36 से 37 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं रात का तापमान न्यूनतम 18 से 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ग्रामीण मौसम विशेषज्ञ एचएल खपेड़िया की मानें तो पश्चिम विक्षोभ के चलते हवाओं की दिशा में बदलाव देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि अब तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 दिन बाद तापमान 39 से 40 डिग्री तक पहुंचाने की संभावना है.

न्यूनतम तापमान भी बढ़ने लगा है

अगले 2 दिन बाद न्यूनतम तापमान भी 22 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा. 28 से 29 मार्च को बादल होने के कारण तापमान में वृद्धि दिखाई देगी. मौसम विभाग का कहना है कि जलवायु परिवर्तन तीन से चार साल में दिखाई देता है. तापमान की यही वृद्धि पिछले वर्ष भारत में भी देखने को नहीं मिली थी. पश्चिमी मध्यप्रदेश में पिछले साल अधिकतम तापमान 38 से 40 तक सीमित रहा था और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री पार हुआ था. लेकिन इस बार अधिकतम तापमान मार्च में ही 41 के पार जाने की संभावना है.

मध्य प्रदेश सरकार के पास नहीं है बिजली बिल भरने का पैसा, दमोह में 80 स्कूलों के बच्चे गर्मी में बेहाल

चिलचिलाती गर्मी में पौधों को बचाने की तकनीक, अब सातों दिन मिलेगा पानी, गारंटी पौधे मरेंगे नहीं

मालवा में जून में पारा 43 पार करेगा

मौसम विभाग के अनुसार मई और जून में बढ़कर 43 डिग्री तक पहुंचाने की संभावना है और न्यूनतम तापमान सामान्य की अपेक्षा 2 से 3 डिग्री ज्यादा देखने को मिल सकता. ऐसा नहीं है कि यह स्थिति सिर्फ पश्चिम मध्य प्रदेश में होगी बल्कि लगातार आ रहे मौसम में बदलाव के चलते भीषण गर्मी का असर विभिन्न स्थानों पर देखने को मिल रहा है. मालवा अंचल को लेकर कहा जाता है कि यहां का मौसम गर्मी में ठंडा रहता है लेकिन जलवायु परिवर्तन के चलते मालवा के ठंडा रहने की मान्यता भी अब बदल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details