ETV Bharat / state

मुरैना में एक कांस्टेबल को लेकर TI और SI के बीच क्यों छिड़ी 'जंग' - MORENA TI AND SI DISPUTE

मुरैना जिले में चिंनौनी थाना प्रभारी, एसआई और कांस्टेबल के बीच विवाद बढ़ा तो एसपी ने किया तीनों को लाइन हाजिर

Morena TI and SI dispute
टीआई, एसआई और कांस्टेबल को किया लाइन अटैच (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

मुरैना: मुरैना जिले के चिंनौनी पुलिस थाने के स्टाफ में विवाद जारी है. आरोप है कि एक मामले की जांच को लेकर थाना प्रभारी, महिला सब इंस्पेक्टर और आरक्षक के बीच झगड़ा हुआ. विवाद की पुष्टि एडिशनल एसपी ने की है. इसके बाद अनुशासनहीनता को देखते हुए को पुलिस अधीक्षक ने तीनों को लाइन हाजिर कर दिया है. बताया जा रहा है कि चिन्नौनी पुलिस थाने में तैनात आरक्षक और झुण्डपुरा पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक के बीच चिंनौनी थाना प्रभारी के सामने गर्मागर्म बहस हुई. इस दौरान टीआई ने आरक्षक का बचाव करते प्रधान आरक्षक को डांटा.

टीआई और एसआई के बीच कहासुनी

बताया जाता है कि टीआई की फटकार के बाद प्रधान आरक्षक का पक्ष लेते हुए महिला सब इंस्पेक्टर ने टीआई से विवाद किया. आरोप है कि चिन्नौनी थाना प्रभारी केएन चौधरी ने थाने में पदस्थ आरक्षक संजय गुर्जर का बचाव करते हुए झुण्डपुरा चौकी के प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद से बदसलूकी की. विवाद की जड़ पिछले दिनों पर्वतपुर से लापता महिला को दस्तियाब करने को लेकर है. इस दौरान आरक्षक संजय गुर्जर ने झुण्डपुरा चौकी के प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद के बीच विवाद हुआ था. बताया जाता है कि ये विवाद थाना प्रभारी के सामने हुआ.

मुरैना एएसपी गोपाल सिंह धाकड़ (ETV BHARAT)
Morena TI and SI dispute
चिन्नौनी थाना प्रभारी केएन चौधरी (ETV BHARAT)
Morena TI and SI dispute
महिला सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर (ETV BHARAT)

तीनों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी होगी

इस मामले को लेकर मुरैना एएसपी गोपाल सिंह धाकड़ का कहना है "थाना प्रभारी व झुंडपुरा चौकी तथा आरक्षक के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की गई है. पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता किसी हालत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती. पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कार्रवाई करते हुए तीनों को लाइन हाजिर कर दिया है. इससे अन्य पुलिसकर्मियों को सबक मिलेगा. मामले की जांच जारी है. आगे इन तीनों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी जा सकती है.

मुरैना: मुरैना जिले के चिंनौनी पुलिस थाने के स्टाफ में विवाद जारी है. आरोप है कि एक मामले की जांच को लेकर थाना प्रभारी, महिला सब इंस्पेक्टर और आरक्षक के बीच झगड़ा हुआ. विवाद की पुष्टि एडिशनल एसपी ने की है. इसके बाद अनुशासनहीनता को देखते हुए को पुलिस अधीक्षक ने तीनों को लाइन हाजिर कर दिया है. बताया जा रहा है कि चिन्नौनी पुलिस थाने में तैनात आरक्षक और झुण्डपुरा पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक के बीच चिंनौनी थाना प्रभारी के सामने गर्मागर्म बहस हुई. इस दौरान टीआई ने आरक्षक का बचाव करते प्रधान आरक्षक को डांटा.

टीआई और एसआई के बीच कहासुनी

बताया जाता है कि टीआई की फटकार के बाद प्रधान आरक्षक का पक्ष लेते हुए महिला सब इंस्पेक्टर ने टीआई से विवाद किया. आरोप है कि चिन्नौनी थाना प्रभारी केएन चौधरी ने थाने में पदस्थ आरक्षक संजय गुर्जर का बचाव करते हुए झुण्डपुरा चौकी के प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद से बदसलूकी की. विवाद की जड़ पिछले दिनों पर्वतपुर से लापता महिला को दस्तियाब करने को लेकर है. इस दौरान आरक्षक संजय गुर्जर ने झुण्डपुरा चौकी के प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद के बीच विवाद हुआ था. बताया जाता है कि ये विवाद थाना प्रभारी के सामने हुआ.

मुरैना एएसपी गोपाल सिंह धाकड़ (ETV BHARAT)
Morena TI and SI dispute
चिन्नौनी थाना प्रभारी केएन चौधरी (ETV BHARAT)
Morena TI and SI dispute
महिला सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर (ETV BHARAT)

तीनों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी होगी

इस मामले को लेकर मुरैना एएसपी गोपाल सिंह धाकड़ का कहना है "थाना प्रभारी व झुंडपुरा चौकी तथा आरक्षक के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की गई है. पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता किसी हालत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती. पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कार्रवाई करते हुए तीनों को लाइन हाजिर कर दिया है. इससे अन्य पुलिसकर्मियों को सबक मिलेगा. मामले की जांच जारी है. आगे इन तीनों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.