मुरैना: मुरैना जिले के चिंनौनी पुलिस थाने के स्टाफ में विवाद जारी है. आरोप है कि एक मामले की जांच को लेकर थाना प्रभारी, महिला सब इंस्पेक्टर और आरक्षक के बीच झगड़ा हुआ. विवाद की पुष्टि एडिशनल एसपी ने की है. इसके बाद अनुशासनहीनता को देखते हुए को पुलिस अधीक्षक ने तीनों को लाइन हाजिर कर दिया है. बताया जा रहा है कि चिन्नौनी पुलिस थाने में तैनात आरक्षक और झुण्डपुरा पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक के बीच चिंनौनी थाना प्रभारी के सामने गर्मागर्म बहस हुई. इस दौरान टीआई ने आरक्षक का बचाव करते प्रधान आरक्षक को डांटा.
टीआई और एसआई के बीच कहासुनी
बताया जाता है कि टीआई की फटकार के बाद प्रधान आरक्षक का पक्ष लेते हुए महिला सब इंस्पेक्टर ने टीआई से विवाद किया. आरोप है कि चिन्नौनी थाना प्रभारी केएन चौधरी ने थाने में पदस्थ आरक्षक संजय गुर्जर का बचाव करते हुए झुण्डपुरा चौकी के प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद से बदसलूकी की. विवाद की जड़ पिछले दिनों पर्वतपुर से लापता महिला को दस्तियाब करने को लेकर है. इस दौरान आरक्षक संजय गुर्जर ने झुण्डपुरा चौकी के प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद के बीच विवाद हुआ था. बताया जाता है कि ये विवाद थाना प्रभारी के सामने हुआ.
- कंधे से उतरी शान! मुरैना कलेक्टर ने आखिर क्यों सस्पेंड किए 59 शस्त्र लाइसेंस
- "अभी टू स्टार वाला ऊपर गया, अब थ्री स्टार वाले का नंबर" हेड कांस्टेबल का SP को मैसेज
तीनों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी होगी
इस मामले को लेकर मुरैना एएसपी गोपाल सिंह धाकड़ का कहना है "थाना प्रभारी व झुंडपुरा चौकी तथा आरक्षक के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की गई है. पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता किसी हालत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती. पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कार्रवाई करते हुए तीनों को लाइन हाजिर कर दिया है. इससे अन्य पुलिसकर्मियों को सबक मिलेगा. मामले की जांच जारी है. आगे इन तीनों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी जा सकती है.