रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम से चोरी और लूट की वारदातों की खबरें आए दिन आ रही हैं. इसी क्रम में गुरुवार को चोरी और लूट के 3 मामले सामने आए हैं. ये सभी वारदातें रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में हुई हैं. झाबुआ के एक युवक से दोस्त और उसके साथियों ने 53 हजार रुपए लूट लिए. वहीं, ई-रिक्शा चालक से स्कॉर्पियो में सवार होकर आए बदमाश ₹1600 लूट कर ले गए. एक अन्य मामले में राजस्थान के शिक्षक की कार का शीशा तोड़कर बदमाश सामान चुराकर ले गये.
24 घंटे में घटी लूट की 3 वारदातें
दरअसल, चोरी और लूट की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने रात्रि गश्त, चेकिंग और कांबिंग गश्त के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार रात्रि गश्त की जा रही है. इसके बावजूद चोरी और लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में झाबुआ के रहने वाले युवक के साथ मारपीट और लूट की घटना सामने आई है.
बदमाशों ने लूटे 53,000 रुपए
फरियादी मनन पिता सीताराम ने बताया कि "वह जावरा में लाइसेंसी ठेकेदार के यहां काम करता है. अपने घर राणापुर से वापस जावरा जाते समय रतलाम में रहने वाले उसके दोस्त अचल ने उसे फोन कर शेरानीपुरा कब्रिस्तान के पास बुलाया. जहां अचल के अन्य साथियों ने उसके साथ मारपीट की और जेब में रखे 53,000 नगद, चांदी की चेन और ईयर बड्स छीन लिए.
- सवा सौ सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा गया इंटरेस्टेट गैंग, डबरा के बहुचर्चित प्रॉपर्टी डीलर लूट कांड में था शामिल
- 200 सीसीटीवी की मदद से एटीएम काटने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना समेत दो बदमाश धराए
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, दूसरे मामले में महू नीमच फोरलेन पर मांगरोल में ई रिक्शा चालक विष्णु मुनिया से स्कॉर्पियो में सवार होकर आए बदमाशों ने 1600 रुपए लूटकर फरार हो गए. एक अन्य मामले में राजस्थान प्रतापगढ़ जिले के विक्रांत रामो ने पलाश होटल के पास कार खड़ी की थी. इसी दौरान अज्ञात बदमाश कार का शीशा तोड़कर जैकेट और 7 हजार रुपए चुरा ले गए. एएसपी राकेश खाखा ने बताया, "तीनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. सिटी सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी."