मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में दतिया सबसे गर्म, पारा 45 पार, हीटवेव का अलर्ट, देखें- अगले 3 दिन किस जिले में कैसा रहेगा मौसम - MP weather heatwave alert

मध्यप्रदेश में बीते एक सप्ताह से जारी आंधी और बारिश का सिस्टम कमजोर पड़ने लगा है. अब भीषण गर्मी झेलने के लिए तैयार रहें. दतिया में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार एमपी में शनिवार से और गर्मी बढ़ने के आसार हैं. मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.

MP weather heatwave alert
मध्यप्रदेश में दतिया सबसे गर्म, पारा 45 पार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 5:12 PM IST

भोपाल।ग्वालियर-चंबल संभाग में मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. यहां का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पार पहुंच गया है. एमपी में शुक्रवार को सबसे गर्म शहर दतिया रहा. यहां का तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं ग्वालियर का तापमान 43.7 डिग्री पहुंच गया. इसी तरह छतरपुर के नौगांव में तापमान 43 डिग्री पहुंच गया है. शुक्रवार को उत्तरी मध्यप्रदेश में तेज गर्मी और हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.

शनिवार से और बढ़ेगी गर्मी

बीते एक सप्ताह से एमपी में जारी सिस्टम बदल गया है. इसके बाद 20 मई से पूरे एमपी में तेज गर्मी पड़ेगी. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में सिस्टम कमजोर होते ही मौसम में गर्मी बढ़ेगी. अभी उत्तरी एमपी में ही तापमान 40 डिग्री के पार गया है. जल्द ही पूरे एमपी के शहरों को पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है.

पूर्वी और पश्चिमी एमपी में बारिश का अलर्ट

उत्तरी एमपी में भले ही पारा 40 डिग्री को पार कर गया है. लेकिन पूर्व और पश्चिमी एमपी में अभी भी बारिश और आंधी की संभावना है. शुक्रवार को धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, नरसिंहपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पांढुर्ना और बालाघाट में बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है.

इसलिए मौसम में आया बदलाव

मौसम विज्ञानी दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया "नार्थ ईस्ट राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है. वहां से एक ट्रफ लाइन साउथ की तरफ चालू है. वहीं एमपी में जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन हैं, वह ट्रफ के साथ मर्ज हुआ है. एक पश्चिमी विक्षोभ भी आने वाला है, जिसका असर देश के कई हिस्सों में रहेगा. यही कारण है कि उत्तरी एमपी में गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है."

ALSO READ:

प्री मानसून से पहले आंधी के साथ झमाझम बारिश से भीगा विंध्य, आधे MP को सुकून तो किसानों के लिए आफत बने ओला और तूफान

ओले-बारिश के बाद रतलाम में चलेगी हीट वेव, घर से बाहर निकलने के पहले करें ये इंतजाम

मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

17 मई - मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, निमाड़ी, टीकमगढ़ में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, नरसिंहपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पांढुर्ना और बालाघाट में बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है.

18 मई -श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, निमाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में हीटवेव चलेगी. जबकि खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, जबलपुर, उमरिया, कटनी, पन्ना और दमोह में आंधी-तूफान के साथ वर्षा हो सकती है.

19 मई -अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, हरदा, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में हीट वेव चलेगी. जबकि छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनुपपुर में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details