छिंदवाड़ा. एक साथ तीन-तीन मौसम प्रणालियों के सक्रिय होने से गर्मी की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है. प्रदेश के कई जिलों में हर दिन दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल रहा है. सुबह से धूप निकलने और दोपहर तक तपन के बाद बादलों का डेरा जमने लगता है, तेज हवाओं के साथ गरज चमक व बारिश हो रही है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे हालात छिंदवाड़ा व पांढुर्णा जिले में आगामी 15 मई तक बने रहेंगे. इस दौरान यहां में आंधी के साथ ही गरज चमक व बारिश होने की संभावना है.
दो डिग्री गिर गया पारा
मंगलवार को यहां आधे घंटे तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. वहीं मोहखेड़, बिछुआ, परासिया, सौंसर क्षेत्र में भी बारिश दर्ज की गई. जिले में लगातार तीन दिनों से बादल, आंधी व बारिश के चलते तेज तपन पर ब्रेक लग गया है. जिसके चलते लगातार पारा नीचे गिर रहा है. इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान 39.5 दर्ज किया गया, जो सोमवार को गिरकर 37.8 तक पहुंच गया.
सुबह धूप, दोपहर बाद बरसे बादल
पांढुर्णा जिले के सौंसर तहसील में आने वाले ग्रामीण अंचल में रविवार को सुबह से मौसम साफ रहा, इस दौरान तेज धूप और गर्मी रही. लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन देखा गया. आसमान में बादल छाने के साथ ही तेज हवाओं के साथ कहीं 20 तो कहीं 45 मिनट तक झमाझम बारिश दर्ज की गई.