मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गर्मी पर लगा ब्रेक, 15 मई तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम, आंधी तूफान के साथ हो सकती है बारिश - Releif from Heat Wave - RELEIF FROM HEAT WAVE

मौसम विभाग के मुताबिक 15 मई तक छिंदवाड़ा जिले के कई स्थानों पर आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. एमपी के कई जिलों में इस तरह का मौसम बना रह सकता है.

RELEIF FROM HEAT WAVE IN MP
एमपी का मौसम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 9:26 AM IST

छिंदवाड़ा. एक साथ तीन-तीन मौसम प्रणालियों के सक्रिय होने से गर्मी की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है. प्रदेश के कई जिलों में हर दिन दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल रहा है. सुबह से धूप निकलने और दोपहर तक तपन के बाद बादलों का डेरा जमने लगता है, तेज हवाओं के साथ गरज चमक व बारिश हो रही है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे हालात छिंदवाड़ा व पांढुर्णा जिले में आगामी 15 मई तक बने रहेंगे. इस दौरान यहां में आंधी के साथ ही गरज चमक व बारिश होने की संभावना है.

दो डिग्री गिर गया पारा

मंगलवार को यहां आधे घंटे तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. वहीं मोहखेड़, बिछुआ, परासिया, सौंसर क्षेत्र में भी बारिश दर्ज की गई. जिले में लगातार तीन दिनों से बादल, आंधी व बारिश के चलते तेज तपन पर ब्रेक लग गया है. जिसके चलते लगातार पारा नीचे गिर रहा है. इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान 39.5 दर्ज किया गया, जो सोमवार को गिरकर 37.8 तक पहुंच गया.

सुबह धूप, दोपहर बाद बरसे बादल

पांढुर्णा जिले के सौंसर तहसील में आने वाले ग्रामीण अंचल में रविवार को सुबह से मौसम साफ रहा, इस दौरान तेज धूप और गर्मी रही. लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन देखा गया. आसमान में बादल छाने के साथ ही तेज हवाओं के साथ कहीं 20 तो कहीं 45 मिनट तक झमाझम बारिश दर्ज की गई.

Read more -

एमपी में 20 जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट, 10 से ज्यादा जिलों में जमकर गिरेंगे ओले


मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर विजय पराड़कर ने बताया कि 15 मई तक छिंदवाड़ा जिले के कई स्थानों पर आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. उन्होंने किसानों सहित आमजन से अपील की है कि जब आंधी तूफान आए और बादलों में गरज चमक हो तो वे किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचें. ऐसे समय में पेड़ों के नीचे बिल्कुल न ठहरें. बे मौसम बारिश और ओलावृष्टि के बाद छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंज्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों का दौरा करना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details