मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदाई से पहले मध्य प्रदेश को तरबतर करेंगे इंद्र, हफ्ते भर में पड़ेगी कंपकपाती ठंड - MP IMD HEAVY WINTER ALERT

मध्य प्रदेश में जाने से पहले एक बार फिर बदरा बरसेंगे. इसके बाद गुलाबी ठंड दस्तक देगी, जिसके बाद हाड़ कपाने वाली ठंड पड़ेगी.

MP IMD HEAVY WINTER ALERT
विदाई से पहले मध्य प्रदेश को तरबतर करेंगे इंद्र (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 10:30 PM IST

Updated : Oct 15, 2024, 10:43 PM IST

MP IMD HEAVY WINTER ALERT:मध्य प्रदेश से 15 अक्टूबर को मॉनसून विदा हो चुका है. हालांकि अभी प्रदेश में बारिश का दौर थमा नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले एक सप्ताह तक प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदा-बांदी होगी. इसके बाद 20 अक्टूबर से गुलाबी ठंड का आगमन होगा. एक सप्ताह बाद ठंड रफ्तार पकड़ लेगी. मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि 'दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहा है. इसी के कारण अभी मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो रही है.

मॉनसून की विदाई के साथ तापमान में गिरावट शुरु

मौसम वैज्ञानिकों ने बतायाकि 'मध्य प्रदेश से मानसून वापस लौट चुका है. भोपाल समेत कई जिलों में सुबह कोहरा छाने लगा है. रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मध्यप्रदेश में 20 अक्टूबर से ठंड का असर बढ़ने लगेगा. अक्टूबर के आखिर सप्ताह में दिवाली के आसपास तापमान में तेजी से गिरावट होगी. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में दो नए सिस्टम एक्टिव हो गए हैं, जिसके कारण बीते दिनों हल्की बारिश देखने को मिली है. अगले दो से तीन दिनों में बालाघाट, सिवनी और डिंडौरी समेत आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना है.

मॉनसून की विदाई से पहले होगी बारिश (Getty Image)

ग्वालियर-चंबल संभाग से ठंड देगी दस्तक

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मॉनसून की विदाई के 5 से 6 दिन में गुलाबी ठंड की शुरुआत होगी. यानि 20 से 21 अक्टूबर के बीच प्रदेश के कुछ जिलों में ठंड शुरु हो जाएगी. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में मॉनसून की विदाई के बाद अगले 5-6 दिनों में हल्की ठंड शुरू हो जाएगी. बता दें कि सबसे पहले उत्तर भारत के राज्यों में ठंड शुरू होगी. उसके बाद इन राज्यों से होते हुए मध्य भारत और फिर दक्षिण भारत में ठंड प्रवेश करेगी. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिवाली के त्योहार से पहले ही प्रदेश में ठंड दस्तक दे सकती है. यह मध्य प्रदेश में ग्वालियर-चंबल संभाग से प्रवेश करेगी.

एमपी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड (Getty Image)

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश में विदाई से पहले मॉनसून करेगा तरबतर, फिर गुलाबी ठंड बरपाएगी कहर

इस हफ्ते आएगा ला नीना, मध्य प्रदेश के ये शहर ठंड के थर्ड डिग्री टार्चर के लिए रहें तैयार

दिवाली के बाद पूरे प्रदेश को चपेट में ले लेगी ठं

मौसम वैज्ञानिकों ने बतायाकि मॉनसून की विदाई के बाद हिमालय में बर्फबारी शुरू हो जाएगी. जिससे ठंडी हवाएं निचले मैदानों की ओर आगे बढ़ेंगी. उत्तर भारत होते हुए यह मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में प्रवेश करेगी. इसके बाद 31 अक्टूबर तक ठंड पूरे प्रदेश का अपने चपेट में ले लेगी. इसके बाद 1 नवंबर से धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगेगी. मौसम वैज्ञानिक डॉ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि ठंड कितनी पड़ेगी, इसका आंकलन अगले एक सप्ताह बाद ही किया जा सकता है. इसलिए नवंबर महीने में ही पता चलेगी कि कितनी ठंड पड़ने वाली है.

Last Updated : Oct 15, 2024, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details