सागर। बुंदेलखंड के दमोह लोकसभा क्षेत्र में शामिल सागर जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल शुक्रवार को 7 लाख से अधिक मतदाता 846 मतदान केन्द्रों पर वोट डालेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि दमोह लोकसभा में सागर जिले की रहली, बंडा, देवरी के 7 लाख 14 हजार 145 मतदाता 846 मतदान केन्द्रों पर वोट डालेंगें. गुरुवार को तीन विधानसभा में होने वाले मतदान के लिए मतदान कर्मियों को सामग्री वितरित की गयी और मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया.
तीन विधानसभा में सात लाख वोटर करेंगे मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि दमोह लोकसभा क्षेत्र में सागर जिले की तीन विधानसभा शामिल है. इन तीनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न होने के 48 घंटे पहले प्रचार प्रसार बंद हो गया था. जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र में 255 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. देवरी के 255 मतदान केन्द्रों पर कुल 2 लाख 18 हजार 576 मतदाता मतदान का करेंगे. रहली विधानसभा क्षेत्र में 300 मतदान केंद्र हैं, जिनमें कुल 2 लाख 44 हजार 526 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसी प्रकार 42 बंडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 291 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं. जहां कुल 2 लाख 51 हजार 43 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान शांतिपूर्ण हो, इसके लिए पुलिस बल के अलावा रिजर्व पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं.
यहां पढ़ें... |