मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर जिले की बंडा, देवरी, रहली में 26 अप्रैल को मतदान, 7 लाख से ज्यादा वोटर 846 बूथ पर डालेंगे वोट - Voting in 3 Seats of Sagar district - VOTING IN 3 SEATS OF SAGAR DISTRICT

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को है. एमपी की 6 सीटों पर शुक्रवार सुबह मतदान होना है. दमोह लोकसभा सीट में सागर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र पर भी 26 अप्रैल को ही चुनाव होना है. जिसके लिए मतदान कर्मी पोलिंग बूथ पर पहुंच चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 10:31 PM IST

सागर। बुंदेलखंड के दमोह लोकसभा क्षेत्र में शामिल सागर जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल शुक्रवार को 7 लाख से अधिक मतदाता 846 मतदान केन्द्रों पर वोट डालेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि दमोह लोकसभा में सागर जिले की रहली, बंडा, देवरी के 7 लाख 14 हजार 145 मतदाता 846 मतदान केन्द्रों पर वोट डालेंगें. गुरुवार को तीन विधानसभा में होने वाले मतदान के लिए मतदान कर्मियों को सामग्री वितरित की गयी और मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया.

पोलिंग बूथ के लिए रवाना मतदान कर्मी

तीन विधानसभा में सात लाख वोटर करेंगे मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि दमोह लोकसभा क्षेत्र में सागर जिले की तीन विधानसभा शामिल है. इन तीनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न होने के 48 घंटे पहले प्रचार प्रसार बंद हो गया था. जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र में 255 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. देवरी के 255 मतदान केन्द्रों पर कुल 2 लाख 18 हजार 576 मतदाता मतदान का करेंगे. रहली विधानसभा क्षेत्र में 300 मतदान केंद्र हैं, जिनमें कुल 2 लाख 44 हजार 526 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसी प्रकार 42 बंडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 291 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं. जहां कुल 2 लाख 51 हजार 43 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान शांतिपूर्ण हो, इसके लिए पुलिस बल के अलावा रिजर्व पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं.

यहां पढ़ें...

वोटिंग से पहले जानिए आपकी सीट पर सियासत, दूसरे चरण की 6 सीटों पर कहां कड़ा मुकाबला, कहां किसकी राह आसान

वोटिंग को तैयार खजुराहो, पन्ना जिले में तैयारियां पूरी, 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे करीब 20 लाख मतदाता

मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना

शुक्रवार सुबह से होने वाले मतदान के लिए गुरुवार की सुबह शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया. सामग्री वितरण के साथ सुबह लगभग 10 बजे से मतदान दलों की रवानगी शुरू हो गई थी. दोपहर 12 बजे के लगभग नजदीकी मतदान केंद्रों पर मतदान दलों का पहुंचना भी शुरू हो गया और शाम होने तक सभी मतदान दल अपने मतदान केंद्र पहुंच चुके थे. कई मतदान केंद्रों पर मतदान दलों का फूलमाला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत भी किया गया. मतदान कर्मचारियों और मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर गर्मी से बचाव के लिए इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details