ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गोवर्धन पूजा में दिखा सांसद विजय बघेल का भक्ति रूप, गौ माता को खिचड़ी खिलाकर मांगी कामना - MP VIJAY BAGHEL

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने परिवार के साथ गोवर्धन पूजा मनाई.इस दौरान प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की.

MP Vijay Baghel devotional form
वर्धन पूजा में दिखा सांसद विजय बघेल का भक्ति रूप (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 2, 2024, 5:31 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 10:54 PM IST

दुर्ग :लोकसभा सांसद विजय बघेल ने अपने निवास सेक्टर 5 भिलाई में अपनी धर्मपत्नी रजनी बघेल के साथ गोवर्धन पूजा की.इस दौरान सांसद का भक्ति रूप देखने को मिला. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ गौ माता की विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद खिचड़ी खिलाई. इस दौरान सांसद विजय बघेल ने प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की बधाई और शुभकामनाएं भी दी. गोवर्धन पूजा में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और दुर्ग पार्षद अरुण सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित हुए थे.

पूजा के बाद खिलाई खिचड़ी :गोवर्धन पूजा के अवसर पर सांसद विजय बघेल ने प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है.सांसद ने कहा कि गौ माता को पूजने की परंपरा काफी पुरानी है. गोवर्धन पूजा के दिन गौमाता की पूजा करने से सारे कष्ट मिटते हैं.

सांसद विजय बघेल की गोवर्धन पूजा (ETV BHARAT)

सभी प्रदेश वासियों को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं.हमारे पूर्वजों ने जो परंपरा बनाई है,उसे आज हम निर्वहन कर रहे हैं.भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर गौमाता समेत ग्वालों की प्राणों की रक्षा की थी.इसी दिन से कृष्ण को गोवर्धन भी कहा गया.आज हमने गौमाता की पूजा की.उन्हें खिचड़ी खिलाकर पुरानी पंरपरा का निर्वहन किया है- विजय बघेल, सांसद दुर्ग

वहीं दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि गोवर्धन पूजा लोक जीवन से जुड़ा त्यौहार है. दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. इसे अन्नकूट के रूप में में जाना जाता है.

छत्तीसगढ़ में इस दिन गायों की पूजा करने की परम्परा रही है. गायों को सजाकर उनकी पूजा कर खिचड़ी खिलाई जाती है. गोधन के रूप में अमूल्य चीजों के लिए श्रद्धा और आभार प्रकट किया जाता है-ललित चंद्राकर, बीजेपी विधायक

गोवर्धन पूजा मुहूर्त 2024 : पंडित विश्वनाथ मिश्र ने बताया कि इस साल गोवर्धन पूजा शनिवार, 2 नवंबर को मनाई जाएगी. इसके अलावा, प्रतिपदा तिथि (इस पूजा से जुड़ा चंद्र दिवस) 1 नवंबर को शाम 6:16 बजे शुरू होगी और 2 नवंबर को रात 8:21 बजे समाप्त होगी. उदया तिथि के मान्यता के आधार इस साल 2 नवंबर 2024 को गोवर्धन पूजन किया जायेगा. शुभ मुहूर्त 2 नवंबर की शाम को 6 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 8 बजकर 45 मिनट तक रहेगा.आपको बता दें कि इस दिन को अन्नकूट भी कहा जाता है. विधि विधान से गोवर्धन पर्वत की पूजा अर्चना करने के बाद गौमाता की पूजा अर्चना कर गिर प्रजाति की गायों को खिचड़ी खिलाई जाती है.

अपना फेस्टिव लुक बनाएं क्लासी, सिर्फ इन चुनिंदा ज्वेलरी पीस के साथ, एक क्लिक में देखिए पूरी लिस्ट

यहां प्रसाद में मिलते हैं नोट और गहने, दिवाली की पूजा के बाद, जानिए भारत के वो प्रसिद्ध लक्ष्मी मंदिर जहां दर्शनों की है बड़ी मान्यता

Last Updated : Nov 2, 2024, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details