भोपाल: मध्यप्रदेश के हनुवंतिया टापू को सरकार वेडिंग डेस्टिनेशन स्पॉट के रूप में विकसित करने जा रही है. इसके अलावा यहां पूरे साल वॉटर स्पोट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी संचालित की जाएंगी. अभी यह फेस्टिवल सीजन में 3 माह के लिए ही संचालित होती हैं. पर्यटन राज्य विकास निगम में पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं. बैठक में मंत्री ने निर्देश दिए कि अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित टूरिज्म के होटल्स के मेन्यू में स्थानीय भोपाल को भी शामिल किया जाए.
बुंदेलखंड के व्यंजनों पसोसे जाएं
पर्यटन राज्य मत्री ने कहा कि, ''प्रदेश के होटल्स में स्थानीय व्यंजनों को परोसा जाए. क्षेत्रीय और स्थानीय व्यंजनों को मेन्यू में प्रमुखता से शामिल और प्रचारित किया जाएगा. नर्मदापुरम में होने वाली रीजनल इंवेस्टर समिट में अतिथियों को स्थानीय और मिलेट व्यंजन परोसे जाएंगे.'' मध्यप्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में स्थानीय व्यंजन खूब प्रसिद्ध हैं. मालवा क्षेत्र में दाल-बाफले शादी समारोहों से लेकर आम दिनों में खूब पसंद किए जाते हैं. इसी तरह बुंदेलखंड क्षेत्र में दाल-बाटी और उड़द दाल से बनने वाले वड़ा को खूब खाया जाता है. बुंदेलखंड से बने व्यंजनों को लेकर ओरछा में बुंदेलखंड फेस्ट भी खुलने जा रहा है.