मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यात्रियों के लिए सूचना: भोपाल रेलवे मंडल से गुजरेगी ये समर स्पेशल ट्रेन, ले सकते हैं इसका लाभ - MP Summer Special Trains - MP SUMMER SPECIAL TRAINS

पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल ने वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच सफर करने वाले यात्रियों को सौगात दी है. इस लाइन पर पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन से जुड़ी विस्तृत जानकारी रेलवे पूछताछ सेवा नंबर 139 से प्राप्त की जा सकती है.

File photo
फाइल फोटो (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 6:52 PM IST

भोपाल। गर्मियों के दिनों में लोग सबसे ज्यादा सफर करते हैं, जिसके चलते ट्रेनों में भीड़ हो जाती है. इस भीषण गर्मी में लोग क्षमता से ज्यादा ट्रेनों में भरकर चलने को मजबूर हैं. यहां तक की यात्रियों को स्लीपर कोच व थर्ड एसी कोच में टिकट नहीं मिल रहा है, क्योंकि वहां पर भी लंबी-लंबी वेटिंग चल रही है. ऐसे में पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल ने अगले महीने के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

विस्तृत जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

भोपाल मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मियों में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 04228/04227 वाराणसी -लोकमान्य तिलक टर्मिनस- वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यात्रीगण समर स्पेशल ट्रेनों की अधिक जानकारी के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा 139 या रेल मदद से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

वाराणसी स्टेशन से हर सोमवार को होगी रवाना

ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्रियों की यात्रा को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन 04-04 ट्रिप चला रही है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि "गाड़ी संख्या 04228 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन 04.05.2024 से 25.05.2024 तक (प्रत्येक शनिवार) को वाराणसी स्टेशन से 22.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन(रविवार) 15.55 बजे बीना, 18.05 बजे भोपाल,19.40 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन(सोमवार) को 10.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी."

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हर मंगलवार को होगी रवाना

गाड़ी संख्या 04227 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन 06.05.2024 से 27.05.2024 तक (प्रत्येक सोमवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 13.00 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन(मंगलवार) को 02.40 बजे इटारसी, 04.45 बजे भोपाल, 07.50 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 23.20 बजे वाराणसी स्टेशन पहुंचेगी.

यहां पढ़ें...

भोपाल से गुजरेगी एक और समर स्पेशल ट्रेन, नई दिल्ली-कोच्चुवेली एक्सप्रेस के ये होंगे हॉल्ट

गर्मी की छुट्टियों की है प्लानिंग तो टिकट की न करें चिंता, एमपी के इन स्टेशनों से चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

गाड़ी के हाल्ट:रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या, अयोध्या कैन्ट, लखनऊ, कानपुर, ऊरई, विरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण और ठाणे स्टेशनों पर रुकेगी.

गाड़ी में कोच कंपोजीशन:इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 09 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details