भोपाल। गर्मियों के दिनों में लोग सबसे ज्यादा सफर करते हैं, जिसके चलते ट्रेनों में भीड़ हो जाती है. इस भीषण गर्मी में लोग क्षमता से ज्यादा ट्रेनों में भरकर चलने को मजबूर हैं. यहां तक की यात्रियों को स्लीपर कोच व थर्ड एसी कोच में टिकट नहीं मिल रहा है, क्योंकि वहां पर भी लंबी-लंबी वेटिंग चल रही है. ऐसे में पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल ने अगले महीने के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
विस्तृत जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
भोपाल मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मियों में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 04228/04227 वाराणसी -लोकमान्य तिलक टर्मिनस- वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यात्रीगण समर स्पेशल ट्रेनों की अधिक जानकारी के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा 139 या रेल मदद से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
वाराणसी स्टेशन से हर सोमवार को होगी रवाना
ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्रियों की यात्रा को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन 04-04 ट्रिप चला रही है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि "गाड़ी संख्या 04228 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन 04.05.2024 से 25.05.2024 तक (प्रत्येक शनिवार) को वाराणसी स्टेशन से 22.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन(रविवार) 15.55 बजे बीना, 18.05 बजे भोपाल,19.40 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन(सोमवार) को 10.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी."
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हर मंगलवार को होगी रवाना