बालाघाट: जिले के चांगोटोला थाना अन्तर्गत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक मुर्गी को लेकर भाई-बहन में विवाद हो गया और भाई ने बहन का गला काटकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
जानकारी अनुसार, फुलवन बाई (34) मोहगांव निवासी है. शराब के नशे में उसके चचेरे भाई दिलीप पंद्रे(40) ने फुलवन बाई की हत्या कर दी. फुलवन बाई शादी के बाद अपने पति और तीन बच्चों के साथ अपनी मां के घर ही रहती थीं. वहीं उनके बड़े पिता का बेटा दिलीप पन्द्रे उसी घर में अपने पुत्र के साथ रहता था. शराब के लत की वजह से पत्नी उसको छोड़कर जा चुकी है. फुलवन बाई और दिलीप एक ही छत के नीचे अलग-अलग कमरे में रहते थे.
- पूर्व सैनिक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े किए और फिर...
- जम्मू कश्मीर: 37 साल के शख्स की दिनदहाड़े हत्या, खौफ गैंग ने ली जिम्मेदारी
घटना बुधवार रात करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी दिलीप शराब के नशे में शाम को घर आया. उस शाम बहन की पालतू मुर्गी ने दिलीप के दरवाजे की तरफ रखी टोकरी को पलट दिया. जिसके बाद से फुलवन और दिलीप में विवाद शुरू हो गया. गुस्से में आकर दिलीप ने घर में रखी कुल्हाड़ी से फुलवन के गर्दन पर वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं.
महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा
आनन-फानन में 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस टीम वहां पहुंची और जांच में जुट गई है. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
मृतका की मां दर्शनबाई पन्द्रे ने बताया "हमलोग घर में मुर्गी पालते हैं. शाम को मुर्गी खुली हुई थी जिसको लेकर मेरी बेटी का दिलीप से विवाद हो गया. दिलीप ने मेरी बेटी के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई."
पुलिस ने कहा, मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश जारी
थाना प्रभारी चांगोटोला अविनाश राठौर ने कहा, "घटना रात करीब 8:30 बजे की है. सूचना मिली कि एक शख्स ने एक महिला को कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया. अस्पताल ले जाते वक्त महिला की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर वह जंगल की ओर भाग गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है."