लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी से हाल ही में सांसद बने संजय सेठ की कंपनी शालीमार लिमिटेड ने चिनहट के ग्राम बाघामऊ में कॉलोनी के विकासित करने दौरान ग्रामीणों का मुख्य मार्ग बंद कर दिया है. सड़क पर बैरियर लगाकर कब्जा कर लिया है. ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से शिकायत की है. इसके बाद विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है.
लोक निर्माण विभाग की ओर से प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता ने पत्र जारी करके शालीमार लिमिटेड को स्पष्ट कर दिया है कि ग्रामवासियों के आवागमन एवं नाला, नाली के माध्यम से हो रहे आवागमन में किसी तरह की बाधा न पैदा हो. टाउनशिप में लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व से सम्बन्धित मार्गों पर स्थानीय निवासियों का आवागमन प्रतिबन्धित कर दिया गया है, जो पुर्नग्रहण अधिसूचना की शर्तों के विपरीत है. लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व से सम्बन्धित मार्गों पर जनहित में आवागमन सुनिश्चित किया जाए. वरना अतिक्रमण को तत्काल हटाए जाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.