भोपाल।मध्य प्रदेश सरकार में मंत्रियों को वेतन-भत्तों पर लगने वाले आयकर कर का भुगतान खुद ही करना होगा. विधानसभा में मध्यप्रदेश मंत्री (वेतन तथा भत्ता) संशोधन विधेयक 2024 सर्वसम्मति से पास हो गया है. सरकार के सभी मंत्रियों ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है. उधर मोहन सरकार के एक मंत्री ने सरकार से मिलने वाले वेतन-भत्तों को न लेने का ऐलान किया है. उन्होंने सरकार से कहा है कि उनके वेतन-भत्तों को सरकारी खजाने में जमा कराया जाए. उधर विधानसभा में 6 विधेयकों को पास कर दिया गया.
पिछले 13 सालों से नहीं लिए वेतन-भत्ते
प्रदेश की मोहन सरकार में एमएसएमई मंत्री चेतन्य कश्यप सरकार से मंत्री के तौर पर मिलने वाले वेतन भत्ते नहीं लेंगे. ईटीवी भारत से चर्चा में उन्होंने कहा कि 'वे राजनीति में समाज कल्याण के लिए आए हैं, इसलिए उन्होंने वेतन भत्ते न लेने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि मैं दो बार विधायक भी रहा हूं, लेकिन पहले भी मैंने सरकार से विधायक के तौर पर वेतन भत्ते नहीं लिए और इस बार भी विधानसभा सचिवालय को वेतन-भत्ते न लेने की जानकारी दे दी है. उन्होंने कहा कि मैंने कहा है कि मेरा वेतन भत्ता सरकारी खजाने में जमा करा दिया जाए.' वैसे बता दें कि चेतन्य कश्यप प्रदेश के करोड़पति विधायक हैं. उन्हेंने चुनाव के दौरान शपथ पत्र में अपनी कुल संपत्ति 296.08 करोड़ रुपए बताई थी.
यहां पढ़ें... |