मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में 'ब्लैक फ्राइडे', अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत, कई घायल - MORENA ROAD ACCIDENT

मध्य प्रदेश के 2 जिलों में रफ्तार का कहर दिखा. अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, 7 लोग गंभीर घायल.

SIDHI ACCIDENT 2 PEOPLE DIED
मध्य प्रदेश में अलग-अलग हादसों में 4 की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 7:38 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 10:26 PM IST

सीधी/मुरैना: प्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई है. शाम 4 बजे के करीब सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत पड़रिया स्कूल के पास बल्कर वाहन और ऑटो में जोरदार भिड़ंत हो गई. ऑटो में 9 लोग सवार थे, जिसमें 2 की मौके पर ही मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सड़क हादसे का दूसरा मामला मुरैना जिसे से सामने आया है. यहां ट्रैक्टर ने बाइक सवार 2 युवकों को रौंद दिया. जिससे दोनों की मौत हो गई. वहीं दोनों मामलों में वाहन चालक फरार चल रहे हैं.

सीधी में बल्कर वाहन की टक्कर से 2 की मौत

पहली घटना सीधी में उस वक्त हुई जब तेज रफ्तार बल्कर वाहन सिंगरौली की तरफ जा रहा था. वहीं ऑटो सीधी की तरफ आ रहा था. इस दौरान बहरी थाना अंतर्गत पड़रिया स्कूल के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. जिससे ऑटो पटल गया और इसमें सावर 9 लोग दब गए. घायलों को ऑटो से निकालने के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, बल्कर वाहन चालक टक्कर मारने के बाद से फरार हैं.

7 घायल संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर

बहरी थाना प्रभारी राकेश बैंस ने बताया, "वाहन दुर्घटना होने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 7 घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. जहां से घायलों को डॉक्टरों ने रीवा के संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर बल्कर वाहन चालक की जांच में जुट गई है.

दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार 2 लोगों को ट्रैक्टर ने रौंदा (ETV Bharat)

मुरैना में ट्रैक्टर की टक्कर से 2 युवकों की मौत

मुरैना जिले के नगरा थाना क्षेत्र में बीती रात स्टेट हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया. अमोलपुरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार 2 लोगों की मौत हो गई. बाइक सवार भिंड जिले में स्थित एक मंदिर के दर्शन कर घर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. हादसे के तुरंत बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक वहां से तेज रफ्तार में फरार हो गया. पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

इस मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर विजय भदौरियाने कहा, "सूचना मिली थी कि अमोलपुरा गांव के पास हाईवे पर एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी है. जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है."

Last Updated : Jan 3, 2025, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details