पटना:पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादवने कहा कि साल 2047 तक कोई गरीब नहीं रहेगा. मोदी की गारंटी में जनता के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सरकार ने 25 करोड़ गरीबों की गरीबी मिटा दी है. नदवां रेलवे स्टेशन पर योजनाओं के शिलान्यास के दौरान उन्होंने ये बातें कही.
'2047 तक गरीबी खत्म': नदवां रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी में जनता के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. 2047 तक विकसित भारत बनेगा, जहां कोई गरीब नहीं रहेगा, 25 करोड़ गरीबों की गरीबी मिटा दी गई है. इसके अलावा रेलवे लाइफ लाइन है, इसकी गुणवत्ता बढ़ रही है, वहीं कोरोना काल में बंद हुए ट्रेनों के ठहराव की शुरुआत कर दी गई है. वहीं नदवां रेलवे स्टेशन और पोठही रेलवे स्टेशन पर पलामू ट्रेन का ठहराव किया जाएगा.
33 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास:दरअसल सासंद रामकृपाल यादव की पहल पर दानापुर रेल मंडल और रेलवे सरकार के द्वारा छह आरोबी अंडरपास और पुलिया की स्वीकृति दी गई है. जिसका सांसद ने सभी जगहों पर नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया. बता दें कि इन योजनाओं पर लगभग 33 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.