पटनाःलोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सियासी दलों ने अब बढ़-चढ़कर दावे करने शुरू कर दिए हैं. पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने भी बड़ा दावा किया है. रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग का विकास हुआ और आनेवाले लोकसभा चुनाव में एनडीए राज्य की सभी 40 सीटों पर जीत का परचम फहराएगा.
"पिछले 10 सालों में हुए हैं ऐतिहासिक काम": धनरुआ में एक कार्यक्रम में पहुंचे सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि "पिछले 10 सालों के दौरान मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के सभी वर्गों के विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य हुए हैं.मजदूर, किसान, बेरोजगार. युवा, रेलवे, सड़क, बिजली,पानी, हर क्षेत्र में चौतरफा विकास हुआ है."
"बिहार की सभी 40 सीटों पर दर्ज करेंगे जीत"रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार बेहतरीन काम कर रही है और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी वर्गों का विकास हुआ है". उन्होंने दावा कि बिहार में बीजेपी, जेडीयू,एलजेपीआर, एलजेपी, हम और कुशवाहाजी की पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी और हम राज्य की सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे."