भोपाल. मध्यप्रदेश में मॉनसून अपने फुल फॉर्म में आ चुका है. पूरे प्रदेश को कवर करने के साथ ही जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार 27 जून को मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्यप्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, वहीं शुक्रवार 28 जून को भी मध्यप्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
आज इन जिलों में होगी भारी बारिश
आईएमडी के मुताबिक जबलपुर, मैहर, सतना, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, कटनी, भोपाल, विदिशा, सागर, इंदौर, देवास, भिंड, धार, मांडू, टीकमगढ़, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, महेश्वर, निवारी, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, पन्ना, दमोह, राजगढ़, खंडवा, ओरछा में अनेकों स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है.
इस वजह से हो रही भारी बारिश
आईएमडी की सीनियर मौसम वैज्ञानिक सोमा सेनरॉय ने बताया कि 13 से 20 जून तक दक्षिण पश्चिमी मॉनूसन थम से गया था लेकिन इसके बाद ये कई गुना रफ्तार से आगे बढ़ा. उन्होंने कहा कि मॉनसून की ये रफ्तार मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान के ऊपर काफी ज्यादा देखने को मिली है. इसके अलाव गुजरात और मध्यप्रदेश के ऊपर से गुजरती ट्रफ लाइन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव है.