MADHYA PRADESH RAIN ALERT:मध्य प्रदेश से वैसे तो मॉनसून की विदाई होने वाली है, लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे इंद्रदेव का जाने का मन नहीं है. मध्य प्रदेश में विदाई से पहले एक बार फिर बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक एमपी के 19 जिलों में बारिश होने के आसार हैं. बारिश और उसके बाद बढ़ने वाली ठंड को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
फिर तरबतर होगा मध्य प्रदेश
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अरब सागर में मॉनसूनी सिस्टम बनता नजर आ रहा है. जिससे यहां गहरा कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है. बंगाल की खाड़ी, जम्मू, तमिलनाडू और पाकिस्तान में चक्रवात बन रहा है. एक ट्रफ लाइन इस सिस्टम से होते हुए केरल जा रही है. जिसके चलते मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाएंगे रहेंगे हल्की बारिश हो सकती है.
एमपी के कई जिलों में बारिश के आसार
आपको बता दें मध्य प्रदेश के 35 जिलों से बारिश की विदाई पहले ही हो चुकी है. आखिरी दौर में प्रदेश के 21 जिलों में मॉनसून एक बार फिर तरबतर कर सकता है. जबकि कई जिलों में तीखी धूप खिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सिवनी, बालाघाट, डिंडौरी, मंडला, इंदौर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, खरगोन, झाबुआ और खंडवा में बारिश हो सकती है.