मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा मौत की फैक्ट्री ने छीनी कई जिंदगियां, मलबे से निकली तस्वीरों पर गरमाई सियासत - हरदा विस्फोट पर सियासत शुरू

MP Politics Start On Harda Blast: हरदा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद अब बारी सियासत की है. एक तरफ जहां कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए, तो दूसरी तरफ बीजेपी भी आरोप-प्रत्यारोप करने से पीछे नहीं हट रही है.

mp politics start on harda blast
हरदा मौत की फैक्ट्री ने छीनी कई जिंदगियां

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 6:19 PM IST

भोपाल। हरदा की पटाखा फैक्ट्री के हादसे में लापरवाहियों का चिट्ठा अब कालिख छटने के बाद बाहर आ रहा है. मलबा हटने के बाद तस्वीरें सामने आ रही है और सियासत गरमा रही है. जिस हादसे को समय रहते टाला जा सकता था. अब उसमें सियासत का दौर शुरु हुआ है. राजू अग्रवाल के कितने सियासी सरपरस्त थे. किनकी शह पर वो जेल जाने के बावजूद मौत का खेल खेलता रहा. अब राजनीति में इन सवालों के साथ आरोपों की झड़ी है. बीजेपी के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी कांग्रेस विधायक आर के दोगने की आरोपी राजू अग्रवाल के साथ एक तस्वीर ट्वीट की है. उधर आरोपी क् राशन कार्ड की प्रति भी सामने आई है. जिसमें लिखा है कि इस फैक्ट्री मालिक की आय केवल साठ हजार है.

मलबे में मिली राशन कार्ड की तस्वीर

बीजेपी ने आरोपी के साथ कांग्रेस विधायक की तस्वीर खोज निकाली

अब हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद इस मामले पर सियासत गरमाने लगी है. बीजेपी प्रवक्ता पकज चतुर्वेदी ने X पर हरदा पटाखा फैक्ट्री के मालिक आरोपी राजू अग्रवाल की तस्वीर लगाई है. इस तस्वीर में राजू अग्रवाल कांग्रेस विधायक आर के दोगने के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. पंकज चतुर्वेदी ने एक्स पर लिखा है कि ये कांग्रेस के हरदा विधायक आर दोगने हैं, जो हरदा विस्फोट कांड के मुख्य आरोपी राजू अग्रवाल के साथ अपना स्वागत करा रहे हैं.

यहां पढ़ें...

आरोपी का राशन कार्ड भी बन गया

सोशल मीडिया पर ही उस राशन कार्ड की तस्वीर भी वायरल हो रही है. जिसमें हरदा पटाखा फैक्ट्री के आरोपी राजेश अग्रवाल उर्फ राजू खुद की आय केवल साठ हजार बता रहे हैं. सवाल उठ रहे हैं कि राजेश अग्रवाल ने आय केवल साठ हजार बताई और हरदा कलेक्टर ने उसकी इतनी ही आय स्वीकार कर उसे राशन कार्ड भी जारी कर दिया. इस राशन कार्ड के जरिए जिला प्रशासन पर भी सवाल उठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details