जमशेदपुर: लौहनगरी जमशेदपुर में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने आए बिहार के सांसद पप्पू यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्व की सरकार ने 20 वर्षों तक झारखंड को लूटने वाली सरकार अब यहां की खनिज संपदा को अडानी-अम्बानी को देना चाहती है.
झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर से इंडिया गठबंधन और NDA का एक दूसरे पर जुबानी जंग शुरु हो गयी है. दोनों पक्ष के नेता अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं. इधर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार के पक्ष मे चुनाव प्रचार करने बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव जमशेदपुर में हैं.
सांसद पप्पू यादव का बयान (ईटीवी भारत) सांसद पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा ने पांच साल तक हेमंत की सरकार को गिराने का प्रयास किया उन्हें जेल भिजवाया लेकिन सच सामने आ गया. आज भाजपा के पास मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है, जो अडानी अम्बानी का बात मानेगा उसे ही भाजपा मुख्यमंत्री बनाएगी. झारखंड में भाजपा ने परिवार को तोड़ने का काम किया है. परिवार से परिवार को लड़ाने का काम किया है.
चंपाई सोरेन पर पूछे सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन का जेल से बाहर आने के बाद चंपाई सोरेन को खुद मुख्यमंत्री का पद छोड़ देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि झारखंड में स्वाभिमान की लड़ाई है. भाजपा अंग्रेज से भी बढ़कर है. यहां की जनता अब सब समझ चुकी है. राहुल गांधी के नेतृत्व में हेमंत की सरकार बनेगी.
बिहार की राजनीति पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार अब शून्य पर है, वहां गरीबी बढ़ गई है, बिहार बर्बाद हो चुका है. वहीं उत्तर प्रदेश में उपचुनाव में चर्चित स्लोगन पर कहा कि हम जुड़ेंगे तो विकास होगा, नव निर्माण होगा. अगर बटेंगे तो बेरोजगारी बढ़ेगी युवाओं का भविष्य अंधकार में जाएगा. पप्पू यादव ने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का राजनीति में आने पर कहा की वो झांसी की रानी की तरह हैं. आने वाले दिनों में वो एक बड़े नेता बन कर उभरेंगी.
मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद पप्पू यादव ने भाजपा पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की रघुवर दास की सरकार के दौरान झारखंड को लूटने का काम किया गया है. उनके कार्यकाल में कई कंपनियां बंद हुई है, जिससे बेरोजगारी बढ़ी है. सरयू राय पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा से निकाले जाने के बाद जो जनप्रतिनिधि रघुवर दास को जेल भेजना चाहते थे और कई आरोप लगाया. आज उसी व्यक्ति को NDA गठबंधन में जदयू से टिकट मिली है. भाजपा से अलग होने के बाद 2019 चुनाव में मैंने उनके लिए प्रचार किया कभी पूर्वी तो कभी पश्चिम में वो पाला बदल लिया है. वो सिर्फ ब्लैक मेलिंग करते हैं ठगने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Election 2024: जमशेदपुर में पप्पू यादव और कल्पना सोरेन का रोड शो, कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट
पप्पू यादव ने हिमंता बिस्वा सरमा को ये क्या कह दिया.....
Jharkhand Election 2024: सांसद पप्पू यादव ने बिहार सीएम पर कही बड़ी बात