जमशेदपुर:झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन नेताओं ने जमकर सभा की. जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र मे बिहार पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने इंडिया गठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा आदिवासी विरोधी पार्टी है. इस पार्टी ने अपने सभी बड़े-बड़े नेताओं का अपमान किया है.
झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बाग़बेडा सिद्धु कान्हू मैदान मे इंडिया गठबंधन द्वारा आयोजित चुनावी सभा में बिहार के सांसद पप्पू यादव यहां पहुंचे और जेएमएम प्रत्याशी संजीव सरदार के पक्ष में चुनावी सभा की.
सांसद पप्पू यादव हेलीकॉप्टर से सिद्धु कान्हू मैदान में उतरे. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. चुनावी सभा में मंच पर प्रत्याशी संजीव सरदार के अतिरिक्त कांग्रेस और आरजेडी के नेता भी मौजद रहे. सभा को संबोधित करते हुए पुर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इस राज्य के निर्माण के बाद से जितने भी भाजपा के आदिवासी मुख्यमंत्री हुए हैं भाजपा ने उन्हें अपमानित करने का काम किया है. निचले वर्ग के आरक्षण प्रतिशत को घटाने का काम किया है. भाजपा सिर्फ ऊंचे वर्ग के लोगो को ही प्रमुखता देती है. भाजपा पूरी तरह से आदिवासी विरोधी पार्टी है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस राज्य को लूटने का काम किया है. जनता को उनका अपना हक नहीं मिला है.