ETV Bharat / state

ईटीवी भारत के पत्रकार पर जानलेवा हमला के अभियुक्तों की जमानत याचिका खारिज, नगर निगम के खिलाफ प्रेस क्लब ने खोला मोर्चा - ATTACK ON JOURNALIST

ईटीवी भारत के पत्रकार पर हमला करने के अभियुक्तों की जमानत याचिका खारिज हो गई है.

court rejected bail plea of accused of attack on ETV Bharat journalist in Giridih
SDM को ज्ञापन सौंपते गिरिडीह प्रेस क्लब अध्यक्ष समेत अन्य सदस्य (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2025, 8:51 PM IST

गिरिडीहः ईटीवी भारत के पत्रकार अमरनाथ सिन्हा के अलावा अन्य स्थानीय पत्रकार श्रीकांत और राहुल पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार चारों अभियुक्तों की जमानत याचिका खारिज हो गई है. इस मामले में केंद्रीय कारा में बंद चारों अभियुक्तों की याचिका को एसडीजीएम की अदालत ने खारिज कर दी.

इस मामले में चारों अभियुक्त मोहित यादव, पिंटू चौधरी, सुशील कुमार चौधरी और देव चौधरी की तरफ जमानत याचिका अधिवक्ता जेपी राय ने न्यायालय में पेश किया. वहीं पीड़ित पत्रकार अमरनाथ सिन्हा की तरफ से जिला के प्रख्यात अधिवक्ता प्रकाश सहाय, चुन्नूकांत, अजय सिन्हा, निरंजन कुमार समेत कई ने दलील दी. इसके बाद कोर्ट ने हमले के अभियुक्तों की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

पत्रकार पर हमला करने के अभियुक्तों की जमानत याचिका खारिज हुई (ETV Bharat)

नगर निगम के खिलाफ धरना देने का निर्णय

दूसरी तरफ झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद अवैध रूप से टोल की वसूली करने के मामले में अभी तक नगर निगम के द्वारा संवेदक के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करने से गिरिडीह प्रेस क्लब में नाराजगी है. गुरुवार को इस मामले को लेकर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा, सचिव अरविंद कुमार के अलावा आलोक रंजन, अविनाश प्रसाद, सूरज सिन्हा, संजर इमाम, अमरनाथ सिन्हा, अभिषेक सहाय, मिथलेश सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, प्रकाश श्रीवास्तव, शाहिद रजा, सुनील मंथन शर्मा, जगजीत सिंह बग्गा, चांद, रिंकेश, नफीस, मनोज, लोकनाथ सहाय, पप्पू, मनोज, विकास समेत कई पत्रकार अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत विसपुते से मिले और धरना की सूचना दी.

प्रेस क्लब के अध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों की ओर से कहा गया कि 5 जनवरी तक अगर नगर निगम के उप नगर आयुक्त संवेदक और उनके गुर्गो के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करवाते हैं तो नगर निगम के खिलाफ महाधरना दिया जाएगा. इस धरना में जिला के सभी प्रखंड से भी पत्रकार पहुंचेंगे और अपना विरोध जताएंगे.

प्रेस क्लब ने नगर निगम के खिलाफ खोला मोर्चा (ETV Bharat)

क्या है मामला

बता दें कि 18 दिसंबर को झारखंड हाई कोर्ट ने गिरिडीह नगर निगम में टोल टैक्स की वसूली पर रोक लगा दी. इससे जुड़ी हुई खबर ईटीवी भारत ने 19 दिसंबर को (झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद गिरिडीह नगर निगम वसूल रहा टोल टैक्स, उप नगर आयुक्त ने दी ये दलील - TOLL TAX) प्रकाशित की थी. 20 दिसंबर को भी वसूली का काम चलता रहा. इसी से जुड़ी खबर संकलन के दौरान टुंडी रोड के अजीडीह टोल पर संवेदक के 7-8 गुर्गों ने धावा बोल दिया. बेरहमी से मारपीट की और मोबाइल, नगदी, सोने की चेन जबरन ले लिया. इस मामले में ईटीवी भारत के पत्रकार अमरनाथ सिन्हा ने एफआईआर दर्ज करवायी. इस मामले में चार आरोपियों को जेल भेजा था.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में सुरक्षित नहीं पत्रकार! ईटीवी भारत के गिरिडीह संवाददाता पर जानलेवा हमला, गुंडों ने मारपीट कर किया जख्मी - ATTACK ON ETV BHARAT REPORTER

इसे भी पढ़ें- पत्रकार पर हमले पर बाबूलाल ने कानून-व्यवस्था पर उठाये सवाल, माले नेता ने कहा- चौथे स्तंभ पर हमला लोकतंत्र के लिए सही नहीं - ETV BHARAT JOURNALIST ASSAULT

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में पत्रकार पर हुए हमले की लोगों ने की निंदा, कहा- नहीं ये नहीं रुका तो लोकतंत्र बन जाएगा मजाक - CONDEMNATION ATTACK ON REPORTERS

गिरिडीहः ईटीवी भारत के पत्रकार अमरनाथ सिन्हा के अलावा अन्य स्थानीय पत्रकार श्रीकांत और राहुल पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार चारों अभियुक्तों की जमानत याचिका खारिज हो गई है. इस मामले में केंद्रीय कारा में बंद चारों अभियुक्तों की याचिका को एसडीजीएम की अदालत ने खारिज कर दी.

इस मामले में चारों अभियुक्त मोहित यादव, पिंटू चौधरी, सुशील कुमार चौधरी और देव चौधरी की तरफ जमानत याचिका अधिवक्ता जेपी राय ने न्यायालय में पेश किया. वहीं पीड़ित पत्रकार अमरनाथ सिन्हा की तरफ से जिला के प्रख्यात अधिवक्ता प्रकाश सहाय, चुन्नूकांत, अजय सिन्हा, निरंजन कुमार समेत कई ने दलील दी. इसके बाद कोर्ट ने हमले के अभियुक्तों की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

पत्रकार पर हमला करने के अभियुक्तों की जमानत याचिका खारिज हुई (ETV Bharat)

नगर निगम के खिलाफ धरना देने का निर्णय

दूसरी तरफ झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद अवैध रूप से टोल की वसूली करने के मामले में अभी तक नगर निगम के द्वारा संवेदक के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करने से गिरिडीह प्रेस क्लब में नाराजगी है. गुरुवार को इस मामले को लेकर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा, सचिव अरविंद कुमार के अलावा आलोक रंजन, अविनाश प्रसाद, सूरज सिन्हा, संजर इमाम, अमरनाथ सिन्हा, अभिषेक सहाय, मिथलेश सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, प्रकाश श्रीवास्तव, शाहिद रजा, सुनील मंथन शर्मा, जगजीत सिंह बग्गा, चांद, रिंकेश, नफीस, मनोज, लोकनाथ सहाय, पप्पू, मनोज, विकास समेत कई पत्रकार अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत विसपुते से मिले और धरना की सूचना दी.

प्रेस क्लब के अध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों की ओर से कहा गया कि 5 जनवरी तक अगर नगर निगम के उप नगर आयुक्त संवेदक और उनके गुर्गो के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करवाते हैं तो नगर निगम के खिलाफ महाधरना दिया जाएगा. इस धरना में जिला के सभी प्रखंड से भी पत्रकार पहुंचेंगे और अपना विरोध जताएंगे.

प्रेस क्लब ने नगर निगम के खिलाफ खोला मोर्चा (ETV Bharat)

क्या है मामला

बता दें कि 18 दिसंबर को झारखंड हाई कोर्ट ने गिरिडीह नगर निगम में टोल टैक्स की वसूली पर रोक लगा दी. इससे जुड़ी हुई खबर ईटीवी भारत ने 19 दिसंबर को (झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद गिरिडीह नगर निगम वसूल रहा टोल टैक्स, उप नगर आयुक्त ने दी ये दलील - TOLL TAX) प्रकाशित की थी. 20 दिसंबर को भी वसूली का काम चलता रहा. इसी से जुड़ी खबर संकलन के दौरान टुंडी रोड के अजीडीह टोल पर संवेदक के 7-8 गुर्गों ने धावा बोल दिया. बेरहमी से मारपीट की और मोबाइल, नगदी, सोने की चेन जबरन ले लिया. इस मामले में ईटीवी भारत के पत्रकार अमरनाथ सिन्हा ने एफआईआर दर्ज करवायी. इस मामले में चार आरोपियों को जेल भेजा था.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में सुरक्षित नहीं पत्रकार! ईटीवी भारत के गिरिडीह संवाददाता पर जानलेवा हमला, गुंडों ने मारपीट कर किया जख्मी - ATTACK ON ETV BHARAT REPORTER

इसे भी पढ़ें- पत्रकार पर हमले पर बाबूलाल ने कानून-व्यवस्था पर उठाये सवाल, माले नेता ने कहा- चौथे स्तंभ पर हमला लोकतंत्र के लिए सही नहीं - ETV BHARAT JOURNALIST ASSAULT

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में पत्रकार पर हुए हमले की लोगों ने की निंदा, कहा- नहीं ये नहीं रुका तो लोकतंत्र बन जाएगा मजाक - CONDEMNATION ATTACK ON REPORTERS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.