पलामूः नए साल के जश्न में पलामू इलाके में लोग 2.47 करोड़ की शराब गटक गए. इस दौरान झारखंड से सटे बिहार के सीमावर्ती इलाकों में एक करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है. 31 दिसंबर को पलामू में 1.11 करोड़, जबकि एक जनवरी को 1.36 करोड़ का शराब की बिक्री हुई है. पलामू में कुल 79 शराब की दुकानें हैं.
हुसैनाबाद में भी जमकर छलके जाम
वहीं पलामू के हुसैनाबाद अंचल में भी अच्छी खासी शराब की बिक्री हुई है. हुसैनाबाद बिहार से सटा हुआ सीमावर्ती इलाका है. हुसैनाबाद अंचल अंतर्गत हरिहरगंज की दुकानें भी आती हैं. यह इलाका पलामू के अति नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक है. हुसैनाबाद अंचल में कुल 28 शराब की दुकानें हैं. उत्पाद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर को यहां 49 लाख 57 हजार 855 रुपये, जबकि 1 जनवरी को 51.56 लाख की शराब की बिक्री हुई है. पलामू का इलाका बिहार के गया और औरंगाबाद से सटा हुआ है. बिहार से भी बड़ी संख्या में लोग इस इलाके में शराब पीने के लिए दाखिल होते हैं.
शहरी इलाकों में भी हुई लाखों की खपत
वहीं पलामू के शहरी इलाके में कुल 40 शराब की दुकानें हैं. उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में 31 दिसंबर 2024 को 54.45 लाख रुपये, वहीं पहली जनवरी 2025 को 68.73 लाख की शराब की बिक्री हुई है. वहीं पलामू के पांकी के इलाके में 31 दिसंबर को 07 लाख रुपये, जबकि पहली जनवरी को 16 लाख रुपये की शराब बिकी है. यह जानकारी उत्पाद विभाग की ओर से मुहैया करायी गई है.
उत्पाद अधीक्षक ने दी जानकारी
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक संजीव देव ने बताया कि पलामू में कुल 2.47 करोड़ की शराब बिकी है. पलामू में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 126 करोड़ के शराब की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक 93 करोड़ से भी अधिक की शराब बिक चुकी है. 31 मार्च तक विभाग को 126 करोड़ का लक्ष्य को पूरा करना है.
ये भी पढ़ें-
नववर्ष 2025 के स्वागत में जमकर छलके जाम, जानिए झारखंड के लोग कितनी गटक गए शराब - LIQUOR SALE