भोपाल:मध्य प्रदेश में कैलाश मकवाना के डीजीपी बनने के बाद राज्य सरकार ने डीजीपी पद के दावेदार रहे दो सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी और ईओडब्ल्यू में डीजी अजय कुमार शर्मा को मध्य प्रदेश पुलिस आवास और अधोसंरचना विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं 1991 बैच के आईपीएस उपेन्द्र कुमार जैन को ईओडब्ल्यू का डीजी बनाया गया है.
डीजीपी बनने के बाद खाली हुआ था पद
कैलाश मकवाना के डीजीपी बनने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस आवास और अधोसंरचना विकास निगम का अध्यक्ष पद खाली हो गया था. अब इस पद पर 1989 बैच के आईपीएस अजय शर्मा को पदस्थ किया गया है. वे ईओडब्ल्यू में करीबन तीन सालों से पदस्थ थे.
मध्य प्रदेश गृह मंत्रालय का आदेश पत्र (ETV Bharat) एमपी में 19 जिलों के बदल चुके एसपी
राज्य सरकार द्वारा लगातार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं. पिछले 4 माह में सरकार 19 पुलिस अधीक्षकों, 4 जोन आईजी, डीआईजी सहित कई अधिकारियों को बदल चुकी है. 18 नवंबर को राज्य सरकार ने 3 जिलों के एसपी के अलावा ग्वालियर और नर्मदापुर संभाग के आईजी को बदल दिया था. इसके पहले 22 अक्टूबर को 7 आईपीएस अधिकारियों को तबादले किए गए थे.
अभी और अधिकारी होंगे इधर से उधर
इसमें तीन जिलों के एसपी के अलावा मुख्यमंत्री के ओएसडी को भी बदल दिया गया था. राज्य सरकार अभी तक शहडोल, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, बडवानी, देवास, जबलपुर, रतलाम, नगसिंहपुर, भोपाल रेल, मुरैना, मऊगंज, बालाघाट, रायसेन, पांढुर्णा, मंदसौर, अनूपपुर एसपी को बदल चुकी है. कहा जा रहा है कि डीजीपी कैलाश मकवाना अभी कई और अधिकारियों को इधर से उधर करेंगे. साथ ही कानून व्यवस्था न संभाल पाने पर अधिकारियों पर ट्रांसफर की गाज गिरेगी. डीजीपी बनने के बाद कैलाश मकवाना लगातार बैठक कर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.