मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CBI जांच में साबूत मिले एमपी के 13 नर्सिंग कॉलेज अचानक धरती से गायब, कागजों में खोज शुरु - MP nursing collegs scam - MP NURSING COLLEGS SCAM

मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों के घोटाले में नित नए मामले सामने आ रहे हैं. अब पता चला है कि सीबीआई जांच में सही पाए गए 13 नर्सिंग कॉलेज केवल कागजों में संचालित हैं.

MP nursing collegs scam
नर्सिंग कॉलेज घोटाले में एक और खुलासा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 1:36 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 3:35 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए फर्जी नर्सिंग कॉलेजों के मामले में एक नया तथ्य सामने आया है. नर्सिंग काउंसिल द्वारा मध्य प्रदेश के 13 सूटेबल कॉलेजों को मार्कशीट भेजी गई थीं. इन्हें दिए गए पते पर भेजा गया था. लेकिन उन मार्कशीटों को वहां कोई रिसीव करने वाला ही नहीं मिला. इस कारण सारी मार्कशीट वापस आ गई हैं. अब कांग्रेस ने फिर से एक बार इस पूरे मामले को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.

सीबीआई जांच में सही पाए 13 कॉलेज केवल कागजों में संचालित (ETV BHARAT)

दिए गए पते पर नहीं मिले नर्सिंग कॉलेज

नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े में नया खुलासा हुआ है. 13 नर्सिंग कॉलेज अपने पते पर ही नहीं मिले. सवाल उठता है कि कागजों में संचालित हो रहे नर्सिंग कॉलेजों को सीबीआई ने सूटेबल कैसे बता दिया था. हैरानी वाली बात ये है मार्कशीट लेने वाला कोई नहीं मिला. जबकि इनमे से अधिकतर कॉलेज सूटेबल लिस्ट में शामिल हैं. ये हैं एसआर नर्सिंग कॉलेज होशंगाबाद, अमलतास नर्सिंग कॉलेज देवास, संजीवनी नर्सिंग कॉलेज बड़वानी आदि.

ALSO READ:

नर्सिंग कॉलेज घोटाले की खुलेगी एक-एक परत, गुनहगारों को मिलेगी ऐसी सजा कि कांपेगी रूह

नर्सिंग कॉलेज घोटाले पर सियासत! युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, मंत्री सारंग की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस ने खदेड़ा

कांग्रेस ने फिर सवाल खड़े किए

एनएसयूआई मेडिकल विंग के रवि परमार का कहना है "जीएनएम फर्स्ट ईयर की मार्कशीट नर्सिंग काउंसिल द्वारा स्पीड पोस्टकार्ड से भेजी गई थीं, लेकिन 13 कॉलेजों में कोई जिम्मेदार अधिकारी मिले ही नहीं. जिसके बाद मार्कशीट वापस नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल भोपाल आईं. नर्सिंग काउंसिल की तरफ से कॉलेज के जिम्मेदारों को निर्देश देते हुए जल्द से जल्द भोपाल आकर मार्कशीट कलेक्ट करने को कहा गया है." रवि परमार ने मार्कशीट कलेक्ट नहीं करने के बाद कई तरह के सवाल खड़े किए हैं.

Last Updated : Jun 12, 2024, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details