बुरहानपुर।मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बीएससी नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने 'पेपर नहीं तो वोट नहीं' की कड़ी चेतावनी दी. कलेक्ट्रेट कार्यालय की चौखट पर विरोध प्रदर्शन करने बैठे नर्सिंग के छात्रों ने लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करने की चेतावनी दी है. यदि नर्सिंग कॉलेजों के एग्जाम नहीं हुए तो आगामी लोकसभा चुनाव में छात्र मतदान नहीं करेंगे.
बुरहानपुर में कुछ नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द
बता दें कि बुरहानपुर में कुछ नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द होने के बाद छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूटा है. बीएससी नर्सिंग और पैरामेडिकल के लगभग 500 से अधिक छात्र-छात्राओं का 4 साल से एग्जाम नहीं हुआ. इससे उनके भविष्य पर खतरा है. स्टूडेंट्स का कहना है कि ना परीक्षा हो रही हैं और नही ना अगली कक्षा में प्रमोशन मिल रहा है. अगर किसी कॉलेज को मान्यता दी गई है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की बनती है कि इसमें पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के बारे में फैसला करे.
ये खबरें भी पढ़ें... |