मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में नर्सिंग कॉलेज स्टूडेंट्स का कलेक्ट्रेट में धरना, 4 साल से एग्जाम नहीं होने से भविष्य चौपट - mp nursing colleges scam

Burhanpur Nursing Students Protest : मध्यप्रदेश में फर्जी नर्सिंग कॉलेजों में फंसकर हजारों स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में लटका है. बुरहानपुर में नर्सिंग कॉलेजों के स्टूडेट्स ने कलेक्ट्रेट में धरना देकर एग्जाम कराने की मांग की. इस दौरान सरकार को कड़ी चेतावनी दी गई.

Burhanpur Nursing Students Protest
बुरहानपुर में नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट का कलेक्ट्रेट में धरना

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 5:28 PM IST

बुरहानपुर।मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बीएससी नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने 'पेपर नहीं तो वोट नहीं' की कड़ी चेतावनी दी. कलेक्ट्रेट कार्यालय की चौखट पर विरोध प्रदर्शन करने बैठे नर्सिंग के छात्रों ने लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करने की चेतावनी दी है. यदि नर्सिंग कॉलेजों के एग्जाम नहीं हुए तो आगामी लोकसभा चुनाव में छात्र मतदान नहीं करेंगे.

बुरहानपुर में कुछ नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द

बता दें कि बुरहानपुर में कुछ नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द होने के बाद छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूटा है. बीएससी नर्सिंग और पैरामेडिकल के लगभग 500 से अधिक छात्र-छात्राओं का 4 साल से एग्जाम नहीं हुआ. इससे उनके भविष्य पर खतरा है. स्टूडेंट्स का कहना है कि ना परीक्षा हो रही हैं और नही ना अगली कक्षा में प्रमोशन मिल रहा है. अगर किसी कॉलेज को मान्यता दी गई है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की बनती है कि इसमें पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के बारे में फैसला करे.

ये खबरें भी पढ़ें...

MP हाईकोर्ट में फर्जी नर्सिंग कॉलेजों के मामले की सुनवाई, स्टडेंट्स की गुहार-'सरकार ने लापरवाही की, सजा हमें क्यों'

मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में गड़बड़ियां ठीक करने के लिए हाई कोर्ट ने गठित की कमेटी, ये जिम्मेदारी मिली

फर्जी नर्सिंग कॉलेजों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में फर्जी नर्सिंग कॉलेजों का मामला काफी गर्म है. इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही है. सीबीआई ने कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि कई कॉलेजों में मानक पूरे नहीं होते. कुछ कॉलेज तो पूरी तरह से अमान्य हैं, जबकि कुछ कॉलेजों में कुछ सुधार करके आगे का सेशन शुरू किया जा सकता है. हाईकोर्ट ने एक कमेटी बनाई है. ये कमेटी ऐसे कॉलेजों में कमियां सुधारेंगे जिन्हें आगे के सेशन के लिए मान्यता मिल सकती है. बता दें कि फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details