गोड्डाः केंद्र सरकार द्वारा देश में सीएए को लागू करने पर सांसद निशिकांत दुबे ने बयान दिया है. उन्होंने सरकार के फैसले को सही ठहराया है. सांसद ने कहा कि नागरिकता देने का अधिकार केंद्र सरकार के पास है. भारतीय संविधान ने यह अधिकार दिया है.
सीएए पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि अभी तो यह कानून लागू किया गया है. इसे पास तो 2019-20 में ही करा लिया गया था. उन्होंने मोदी सरकार के इस फैसले को सही ठहराया है. इस कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यक शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इन देशों से प्रताड़ित हो कर आए अल्पसंख्यक शरणार्थियों को हम अभी तक नागरिकता नहीं दे पाए थे. सीएए की मदद से इन लोगों को नागरिकता मिल जाएगी.
सांसद ने कहा कि काबुल से कंधार तक और अटक से लेकर कटक तक पहले भारत था. ऐसे में हम पाकिस्तान से भारत 1947 के बाद आये अल्पसंख्यक लोगों को नागरिकता नहीं दे पाए है, वैसे ही बांग्लादेश से भी 1971के युद्ध बाद काफी लोग भारत आये हम उन्हें भी नागरिकता नहीं दे पाए. हम एक सेक्युलर मुल्क हैं, ऐसे में हमारा कर्तव्य है और फिर बौद्ध, जैन और सिख भारत से निकले धर्म हैं. इसलिए हम उन्हें नागरिकता देंगे. क्योंकि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश वैसे भी इस्लामिक देश है.