मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम मोहन यादव के पिता का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस - MP News Live 3 September - MP NEWS LIVE 3 SEPTEMBER

MP NEWS LIVE 3 SEPTEMBER
मध्य प्रदेश न्यूज लाइव अपडेट 3 सितंबर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 11:38 AM IST

Updated : Sep 3, 2024, 8:28 PM IST

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लग गई. इस आग का कारण ट्रॉमा सेंटर के ICU में शॉर्ट सर्किट बताई जी रही है. आग लगने से ट्रॉमा सेंटर में अफरा तफरी मच गई. ICU में भर्ती मरीजों को आनन फानन में दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया. मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने फायर उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया. ICU के बेड जलकर खाक हो गए, आग की सूचना मिलते ही अधिकारी ट्रॉमा सेंटर पहुँचे जहां पर ICU में 15 मरीज एडमिट थे. सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है. आग लगने के कारणों की जांच अस्पताल प्रबंधन ने शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि अस्पताल का ऑपरेशन फिलहाल नॉर्मल है.

LIVE FEED

8:26 PM, 3 Sep 2024 (IST)

सीएम मोहन यादव के पिता का निधन

उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि सीएम मोहन यादव के पिता पिछले एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे. इलाज के दौरान मंगलवार को 100 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रात 9 बजे तक उज्जैन पहुंचेंगे.

3:15 PM, 3 Sep 2024 (IST)

Jabalpur Court News: कंगना रनौत की फिल्म "इमरजेंसी" पर HC में सुनवाई

जबलपुर: जबलपुर हाईकोर्ट में कंगना रनौत निर्देशित फ़िल्म "इमरजेंसी" को लेकर लगी याचिका पर सुनवाई हो रही है. इस मामले में सेंसर बोर्ड की ओर से डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने जवाब पेश किया है. फ़िल्म को अभी सिर्फ ऑनलाइन सर्टिफिकेट सीरियल नम्बर जारी हुआ है. फिल्म के ट्रेलर पर भी रोक लगाने के आवेदन पर HC ने सेंसर बोर्ड को निर्देश दिया है. हाईकोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता के आवेदन पर सेंसर बोर्ड कार्यवाही करे. सिख संगत की याचिका को हाईकोर्ट ने की निराकृत. HC का विस्तृत फैसला आना बाकी है.

: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर HC में सुनवाई (ETV Bharat)

2:07 PM, 3 Sep 2024 (IST)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा एमपी अब ग्लोबल बनेगा

मध्यप्रदेश की नई रेलवे लाइन से कंटेनर डिपो को जोड़ा जा रहा है. कंटेनर के जरिए अब लोकल प्रोडक्ट्स को सीधे पोर्ट तक पहुंचाया जा सकेगा जहां से उन्हे आसानी से एक्सपोर्ट किया जा सकेगा.

2:01 PM, 3 Sep 2024 (IST)

Madhya Pradesh New Rail Project: मध्यप्रदेश में नए रेल लाइन प्रोजेक्ट की नींव

एमपी के ट्राइबल इलाकों को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइन परियोजना को मध्य प्रदेश में लॉन्च किया जा रहा है. इसके जरिए अंचल मध्यप्रदेश में रेल नेटवर्क एक्सपैंड करेगा और साथ ही प्रदेश का प्रोडक्ट दूसरी जगहों पर आसानी से भेजा जा सकेगा. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, "यह सिर्फ रेलमार्गों का विस्तार नहीं, बल्कि जनजातीय क्षेत्र का विकास है. रेलवे की नई सुविधा चार साल में विकसित होगी, तब तक राज्य सरकार रोडमैप बनाकर पूरे क्षेत्र का विकास करेगी"

1:33 PM, 3 Sep 2024 (IST)

Madhya Pradesh Weather Alert: मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश, भोपाल में धीरे धीरे मगर लगातार हो रही वर्षा

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर है तो कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो मालवा के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी, वहीं निमाड़ भी इससे अछूता नहीं रहेगा. वहां भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कई डैम्स के गेट खोले जा रहे हैं इसमें धार का बरखेड़ा भी शामिल है.

11:42 AM, 3 Sep 2024 (IST)

Shivpuri News: शिवपुरी में दो अलग घटना में तेंदुए की मौत. करंट लगने से युवक की मौत का वीडियो

शिवपुरी: जिले के शिवपुरी-ग्वालियर फोरलेन हाईवे स्थित ख़ूबत घाटी पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तेंदुए की हुई मौत.

शिवपुरी जिले में कोलारस थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक की बिजली का तार लगाते वक्त करंट लगने से 10 सेकेंड में युवक की हुई मौत. हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने.

11:32 AM, 3 Sep 2024 (IST)

Ratlam News: रतलाम स्कूल बस हादसे की तस्वीरें

रतलाम में अल सुबह बस हादसे की कुछ और तस्वीरें

रतलाम में स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी (ETV Bharat)

11:27 AM, 3 Sep 2024 (IST)

Ratlam School Bus Accident: रतलाम में बच्चों की स्कूल बस का भीषण हादसा

मध्य प्रदेश में आज सुबह एक बड़ा स्कूल बस हादसा हुआ है. रतलाम में स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई, जमुनिया गांव के पास की यय घटना है जिसमें 4 से 5 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं. सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं और उन्हे अस्पताल ले जाया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल बस का चालक नशे की हालत में था. बस की हालत जर्जर बताई गई है वहीं यह दुर्घटना बिलपांक थाना क्षेत्र की है.

रतलाम में बस हादसा (null)
Last Updated : Sep 3, 2024, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details