उज्जैन: उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स की मलखंभ प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की महिला और पुरुष टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. मध्य प्रदेश टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दूरभाष पर खिलाड़ियों और उनके कोच से चर्चा कर उनकी हौसला अफजाई की. साथ ही व्यक्तिगत चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.
महिला और पुरुष वर्ग की टीमों का ऐतिहासिक प्रदर्शन
उत्तराखंड के खटीमा में चल रहे मलखंभ चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की महिला खिलाड़ी अनुष्का नायक, सिद्धि गुप्ता, जेसिका प्रजापति, माही राठौड़, वीरा राठौर और अंजली यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 83.20 अंक के साथ स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र टीम ने 82.85 अंक के साथ रजत पदक तथा छत्तीसगढ़ टीम ने 80.05 अंक के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया.
महिला टीम ने 83.20 अंक के साथ जीता गोल्ड मेडल (ETV Bharat) वहीं, पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश टीम के कुंदन कछावा, प्रणीत यादव, देवेंद्र पाटीदार, युवराज घाडगे, प्रणव कोरी, यतिन कोरी ने 126.6 अंक प्राप्त कर भारी अंतर से स्वर्ण पदक जीता. 123.3 अंक के साथ महाराष्ट्र को रजत पदक तथा 122.85 अंक प्राप्त कर तमिलनाडु ने कांस्य पदक प्राप्त किया.
पुरुष वर्ग 126.6 अंक के साथ जीता गोल्ड (ETV Bharat) मुख्यमंत्री और खेलमंत्री ने दी बधाई
मध्य प्रदेश की महिला और पुरुष टीम की इस शानदार उपलब्धि के लिए सीएम मोहन यादव, खेलमंत्री विश्वास सारंग सहित कई नेताओं और खेल अधिकारियों ने बधाई दी. टीम ने यह उपलब्धि द्रोणाचार्य अवॉर्डी योगेश मालवीय और प्रदेश व देश में मलखंभ के भीष्म पितामह के रूप में ख्यात किशोरी शरण श्रीवास्तव के उत्कृष्ट मार्गदर्शन में प्राप्त की है.
गेम के दौरान स्टेडियम में असिस्टेंट डायरेक्टर खेल एवं युवा कल्याण विकास खराड़कर, विक्रम व विश्वामित्र अवॉर्डी डॉ आशीष मेहता, विक्रम अवॉर्डी पंकज सोनी, प्रशिक्षक संतोष राठौड़, शिवांश कौशल और कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे.