हापुड़ : जनपद के पिलखुवा क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराबाद में सोमवार को भोजपुरी अभिनेता गायक और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान हाथरस सत्संग कांड के बाद राहुल गांधी जाने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि उनको जाना चाहिए, लेकिन आग लगाने नहीं वो आग बुझाने जा सकते हैं. संसद में राहुल गांधी के हिंदुओं को हिंसक कहने के बयान पर मनोज तिवारी ने कहा कि जिन लोगों को वह हिंसक कह रहे हैं, अब सवाल उठता है कि जो हिंदू हैं वह विचार करें कि हम हिंसक होते हैं क्या? आज कह रहे हैं हिन्दू हिंसक होते हैं, कल कहेंगे हिंसकों को गोली मार दो. जब कोई हिंसक हो जाता है तो उसके लिए क्या कहा जाता है. पहले तो वह हिंदुओं को हिंसक सिद्ध करने में लगे हैं. राहुल गांधी विदेशी और जो भारत विरोधी शक्तियां हैं उनके हाथों में खेल रहे हैं.
मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह पार्टी एक ब्रहमजाल बुनकर लोगों को फंसाती है. 10 साल हो गए लेकिन आज दिल्ली में पानी साफ नहीं मिल रहा है. कहीं-कहीं पानी ही नहीं मिल रहा है. आज दिल्ली में थोड़ी बारिश हो जाती है तो लोग डूबने लगते हैं और निकासी में आठ-आठ घंटे लगते हैं. ऑटो और बस डूब जाती हैं. पॉल्यूशन के नाम पर दुनिया में अगर सबसे ज्यादा पोल्यूटेड कोई सिटी है तो वह दिल्ली है. इसका थोड़ा सा दंश तो एनसीआर को भी झेलना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स के लिए नया व्यापार शुरू करने के लिए उत्तर प्रदेश एक बहुत ही सकारात्मक हब बनता जा रहा है. हमारा उद्देश्य है कि 2047 तक हम विकसित भारत की कल्पना में जितना भी रोजगार जनरेट करने वालों को समर्थन और सहायता दे सकते हैं, उस पर हम काम करें.