मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के नेताओं ने खास अंदाज में दी दिवाली की शुभकामनाएं, गोल्डन कुर्ते में खूब जंचे मोहन यादव

मोहन यादव सहित कमलनाथ ने दीपावली के अवसर पर शुभकामनाएं दी. पढ़िए मध्य प्रदेश के नेताओं के दीपावली संदेश.

MP LEADERS DIWALI BEST WISHES
मोहन यादव ने दीपावली पर की पूजा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

भोपाल: आज देश भर में दीपावली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. घर से लेकर बाजार तक सभी सजे हुए हैं. हर जगह प्रकाश ही प्रकाश है, चारों तरफ रौनके हैं. सुबह से ही सब एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी दीपावली की खूब धूम है. प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन से लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने देश और प्रदेश वासियों को अपने अंदाज में सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट करके दी है. किसी ने टेक्स्ट तो किसी ने वीडियो के माध्यम से संदेश दिया है. जानते हैं किसने किस तरह दी शुभकामनाएं.

डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने एक्स एकाउंट पर देश व प्रदेश वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, "ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम: समृद्धि, उल्लास, आनंद एवं प्रकाश से आलोकित महापर्व दीपावली की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. करबद्ध प्रार्थना है कि प्रदेश के हर घर-आंगन धन-धान्य से भर जाएं, मां लक्ष्मीजी और श्री गणेशजी की कृपा बनी रहे, सुख-समृद्धि, संपन्नता की सतत् वृद्धि हो.''

शिवराज सिंह चौहान
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, "दीपों के पावन पर्व दीपावली की आप सभी को हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं! भगवान श्री गणेश व माता लक्ष्मी की कृपा सभी पर बनी रहे, सबका मंगल एवं कल्याण हो. सबके दु:ख दूर हों, रिद्धि-सिद्धि आये, खुशहाली और समृद्धि के दीप देदीप्यमान हों, यही प्रार्थना है."

ज्योतिरादित्य सिंधिया
केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने एक्स एकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके सभी प्रदेश और देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. यह त्योहार आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए, यही कामना करता हूं."

कमलनाथ
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने देश व प्रदेश वासियों को शुभकामाएं दी है. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें. मैं आपके लिए सुख, शांति, समृद्धि और सम्पदा की कामना करता हूँ. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदा बना रहे और हमारा प्रदेश अँधेरे से बाहर निकलकर प्रकाश की ओर बढे. प्रदेश को अंधेरे से बाहर निकालने के लिए, मैं आप सभी का आहवान करता हूं."

दिग्विजय सिंह
एमपी के पूर्व मुख्यमंंत्री दिग्विजय सिंह ने भी एक्स पर पोस्ट कर दीपावली की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, "अहंकार रूपी अंधकार को परास्त कर, अयोध्या लौटे भगवान सियाराम के अभिनन्दन में मनाये जाने वाले प्रकाशोत्सव "दीपावली" की समस्त देशवासियों को मंगलमयी शुभकामनाएं. सुख, समृद्धि और सौभाग्य की अधिष्ठात्री देवी माता लक्ष्मी जी की कृपा सभी पर बनी रहे यही प्रार्थना है.''

जीतू पटवारी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने 'एक्स' पर लिखा, "समस्त प्रदेशवासियों को दिवाली के महापर्व पर हार्दिक शुभकामनाएँ. यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए. आइए, मिलकर दीप जलाएँ और हमारे समाज में प्रेम, एकता और सद्भावना को प्रबल करें. शुभ दीपावली!''

विष्णु दत्त शर्मा
एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा ने अपने शुभकामना संदेश में लिखा, "सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. रोशनी का यह महापर्व आप सबके जीवन में सुख - समृद्धि और अपार खुशियां लेकर आये एवं महालक्ष्मी की असीम कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे. शुभ दिवाली!''

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details