भोपाल। एमपी में लाडली बहनों के लिए राखी का त्योहार स्पेशल बनाने में जुटी मोहन सरकार ने तय किया है कि दस अगस्त को पूरे प्रदेश में 25 हजार जगहों पर एक साथ रक्षाबंधन का कार्यक्रम सरकारी तौर पर मनाया जाएगा. एक तरफ पूरे प्रदेश में रक्षाबंधन का सेलिब्रेशन होगा. दूसरी तरफ इसी दिन लाड़ली बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना की इस बार दी जा रही 1500 की राशि ट्रांसफर होगी.
एमपी में दस अगस्त को होगी राखी की धूम
वैसे देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को है, लेकिन एमपी में सरकारी तरौर पर राखी का सेलिब्रेशन 10 अगस्त को मनाया जाएगा. मोहन सरकार ने तय किया है कि इस दिन मध्य प्रदेश के 25 हजार स्थानों पर एक साथ रक्षांबंधन कार्यक्रम के आयोजन होंगे. जिसमें जन प्रतिनिधि समेत पार्टी के तमाम कार्यकर्ता लाड़ली बहनों से राखी बधवाएंगे. मीडिया से चर्चा मोहन यादव ने कहाकि 'इसी दिन सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि लाड़ली बहना योजना की और 250 रुपए रक्षाबंधन के डाले जाएंगे.'
यहां पढ़ें... |