भीलवाड़ा.कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला प्रमुख बरजी बाई भील की अध्यक्षता में जिला परिषद की बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में नवनिर्वाचित सांसद दामोदर अग्रवाल ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आज के बाद अधिकारियों के किसी भी जनप्रतिनिधि का फोन रिसीव नहीं करने की शिकायत नहीं आनी चाहिए. भजनलाल की सरकार संवेदनशील है. अधिकारी बजट की चिंता ना करें और जनता के काम करें, बजट की चिंता हमारे पर छोड़ दें. बैठक में बिजली, पानी व रोड के मुद्दे को लेकर राजनेताओं ने संबधित अफसरों पर कार्य में कोताही बरतने के आरोप लगाए.
इस दौरान भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर जनप्रतिनिधियों को लगता है की धरातल पर काम नहीं हुआ, तो आप इस काम के लिए विरोध करें. किसी भी जनप्रतिनिधि को विरोध करने से संकोच करने की जरूरत नहीं है. आप सब जनप्रतिनिधि हैं. जनता की भलाई व विकास के लिए अपने यहां मुद्दे रखें. आपके किसी भी मुद्दे पर अधिकारी द्वारा लापरवाही व कोताही बरती जाती है, तो विरोध कीजिए. क्योंकि यह राजनेताओं के बोलने का मंच है.
पढ़ें:हेरिटेज निगम की दूसरी साधारण सभा की बैठक से पहले प्रस्तावों पर विवाद
बोर्ड बैठक में बिजली गुल, जनप्रतिनिधियों ने ली चुटकी: बोर्ड बैठक के दौरान अचानक दो बार बिजली गुल हो गई. जिससे साधारण सभा की बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज प्रशासनिक अधिकारी, सांसद, विधायक और बिजली विभाग के अधिकारी यहां बैठे हैं. उनके सामने ही बिजली कटौती के ये हालात हैं, तो ग्रामीण क्षेत्र में क्या हालात होंगे.
अतिक्रमण को लेकर कलेक्टर ने दिखाई सख्ती: बोर्ड बैठक में मांडल विधानसभा क्षेत्र से उदयलाल भड़ाना सहित जिले के अन्य विधायकों ने अतिक्रमण के मामले को लेकर सदन में अपना पक्ष रखा. इस दौरान बैठक में मौजूद जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाना आपका काम है, लेकिन इस पर कार्रवाई करें. साथ ही जो विकास अधिकारी कार्य में लापरवाही बरतता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.