राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खड़गे की भेजी चादर लेकर जयपुर पहुंचे सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, कहा- बिधूड़ी के बयान पर पीएम कार्रवाई करें या माफी मांगें - MP IMRAN PRATAPGARHI

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की भेजी चादर लेकर सांसद इमरान प्रतापगढ़ी जयपुर पहुंचे. यहां से वे डोटासरा सहित अन्य नेताओं के साथ अजमेर रवाना हुए.

MP Imran Pratapgarhi
सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2025, 5:01 PM IST

Updated : Jan 7, 2025, 5:25 PM IST

जयपुर:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की भेजी चादर लेकर मंगलवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी जयपुर पहुंचे. राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन भी उनके साथ थे. जयपुर हवाई अड्डे से वे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. जहां प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद ये सभी अजमेर के लिए रवाना हुए. जहां ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से चादर पेश की जाएगी.

सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (ETV Bharat Jaipur)

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए बयान में भाजपा की सोच परिलक्षित होती है. उनके इस बयान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को एक्शन लेना चाहिए या माफी मांगनी चाहिए. इमरान प्रतापगढ़ी ने बताया, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की भेजी हुई पारंपरिक चादर लाए हैं. कांग्रेस पार्टी कई दशकों से ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर उर्स में चादर भेजती रही है. आज उनकी ओर से भेजी चादर लेकर अजमेर जा रहे हैं. जहां चादर पेश कर देश में मोहब्बत, अमन-चैन और भाईचारे के लिए दुआ करेंगे. उनके साथ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्य सचेतक रफीक खान, विधायक अमीन कागजी, विकास चौधरी, आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली सहित अन्य नेता भी अजमेर के लिए रवाना हुए.

पढ़ें: 'बीजेपी को अपने विकास कार्यों पर भरोसा नहीं, इसलिए वह धर्म की राजनीति करते हैं'- इमरान प्रतापगढ़ी

बिधूड़ी को पीएम का वरदहस्त प्राप्त:भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, भाजपा की महिलाओं के प्रति जो सोच है. वो रमेश बिधूड़ी के शब्दों में परिलक्षित हो रही है. उन्हें प्रधानमंत्री का वरदहस्त प्राप्त है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बयान पर तो कार्रवाई करनी चाहिए या माफी मांगनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता बिधूड़ी की टिप्पणी के खिलाफ अलवर में कांग्रेस कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर, विरोध प्रदर्शन किया

हवाई अड्डे पर गहलोत से मिले इमरान:दिल्ली से जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर इमरान प्रतापगढ़ी की वहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात हुई. दरअसल, अशोक गहलोत जयपुर से दिल्ली गए हैं. इसी दौरान दोनों नेताओं की हवाई अड्डे पर मुलाकात हुई. हवाई अड्डे पर कांग्रेस के पूर्व मुख्य सचेतक रफीक खान और विधायक अमीन कागजी ने इमरान प्रतापगढ़ी का स्वागत किया.

पीसीसी में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष को दी पुष्पांजलि: राजस्थान कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व. शोभाराम कुमावत की आज जयंती है. कांग्रेस मुख्यालय में आज उनकी जयंती मनाई गई. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, महासचिव जसवंत गुर्जर, प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी और पीसीसी सचिव ताराचंद सैनी आदि भी मौजूद रहे. पीसीसी मुख्यालय में विधायक इंदिरा मीणा, अमित चाचाण और अनिल शर्मा सहित अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात भी की.

Last Updated : Jan 7, 2025, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details