भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के एक आईएएस अधिकारी अपने ही विभाग के निचले अधिकारियों की कार्यप्रणाली से बेहद परेशान है. परेशान होकर आईएएस अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की चेतावनी जारी की है. मामला स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केन्द्र का है. राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक हरजिंदर सिंह की यह नोटशीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फोन न उठाने से परेशान हैं आईएएस
पशुपालन विभाग में अपर सचिव रहे 2011 बैच के आईएएस अधिकारी जून माह में तबादला होकर राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक पद पर पदस्थ किए गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुई नोटशीट में अधिकारी ने अपनी परेशानी बताई है. दरअसल आईएएस अधिकारी का छुट्टी के दिन निचला स्टॉफ या तो उनका फोन ही नहीं उठाता या फिर मोबाइल स्विच ऑफ कर लेते हैं. निचले स्टॉफ की इस हरकत से अधिकारी की उच्च स्तर पर छवि खराब हो रही है. इससे परेशान होकर राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक ने अब वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है.