जबलपुर। हाईकोर्ट की एकलपीठ ने याचिका की सुनवाई के दौरान पाया कि कटनी निवासी हार्डकोर क्रिमिनल क्रिमिनल किस्सू तिवारी के खिलाफ कटनी तथा जबलपुर में हत्या के चार प्रकरण सहित अन्य आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. जबलपुर जिला न्यायालय ने उसके खिलाफ मार्च अप्रैल 2022 में गैरमियादी वारंट जारी किया था. पुलिस फरार हार्डकोर क्रिमनल को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
एसपी से मांगा था हलफनामा
याचिका की सुनवाई के दौरान एकलपीठ को बताया गया था कि वारंट तामील के लिए ड्यूटी पर लगाये गये एएसआई को निलंबित कर दिया गया है. याचिका पर दोबारा हुई सुनवाई के दौरान भी आरोपी की गिरफतारी नहीं होने पर एकलपीठ ने केस डायरी तलब करते हुए पुलिस अधीक्षक ने हलफनामा मांगा था. पुलिस अधीक्षक की तरफ से पेश हलफनामा में बताया गया "वारंट तामील की ड्यूटी पर गये गये एएसआई को नोटिस जारी किये गये हैं." एकलपीठ ने पाया कि पूर्व में एएसआई को निलंबित करने के संबंध में न्यायालय को सूचित किया गया था. पुलिस अधीक्षक ने उसे बहाल करने की जानकारी छुपाते हुए उसे नोटिस जारी करने के संबंध में हलफनामा पेश किया है.
ALSO READ: |